नवकार ज्वेलर्स चोरी मामला : झारखंड के राज्यपाल से रायपुर सराफा एसोसिएशन ने लगाई गुहार |

नवकार ज्वेलर्स चोरी मामला : झारखंड के राज्यपाल से रायपुर सराफा एसोसिएशन ने लगाई गुहार

Navkar Jewelers theft case: Raipur Bullion Association appealed to the Governor of Jharkhand

JH Governor Meet

JH Governor Meet : बैस ने दिया आश्वासन, जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

रायपुर/नवप्रदेश। JH Governor Meet : दीपावली के समय में राजधानी रायपुर पहुंचे झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से रायपुर सराफा एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष हरख मालू के नेतृत्व में मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने गुढिय़ारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में झारखंड में गिरफ्तार आरोपियों के विषय में फिर सहयोग की मांग की ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सकें और चोरी हुए जेवरात की बरामदगी हो सकें।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 2 और 3 अक्टूबर की दरमियानी रात गुढिय़ारी स्थित नवकार ज्वेलर्स में करोड़ों के जेवरात चोरों ने पार कर दिया था। इस मामले में झारखंड में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। लेकिन झारखंड पुलिस ने रायपुर पुलिस को सहयोग नहीं किया, जिसे लेकर 18 अक्टूबर को सराफा संघ ने राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिखकर पुलिस के सहयोग की मांग की थी।

इस अवसर पर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी, अनिल कुचेरिया व नवकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश कोचर व विकास कोचर उपस्थित थे।

दरअसलम, मामला ये है कि गुढिय़ारी के नवकार ज्वेलर्स में 2 एवं 3 अक्टूबर की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था और इस संदर्भ में झारखंड पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन जब तक राजधानी रायपुर की पुलिस थाने पहुंच पाता तब तब एक आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। वहीं दूसरी ओर जब राजधानी रायपुर से पुलिस की टीम वहां पहुंची थी तो वहां की पुलिस ने पहले तो पुलिस की टीम ना होना एवं पुलिस होना सिद्ध करने के लिए लगभग 8 घंटे तक थाने में रोक दिया, इस कारण अपराध में संलिप्त अन्य आरोपी दूसरी जगह भागने में कामयाब हो गए।

नवकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश व विकास कोचर ने झारखंड के राज्यपाल को बताया कि राजधानी से गई पुलिस ने झारखंड पुलिस को किसी तरह समझाया और उनके कब्जे से दोनों आरोपियों के साथ 34 किलो 800 ग्राम चांदी व एक बैग को लेकर यहां पहुंची। लेकिन राजधानी पुलिस को जो सूचना मिली थी उसके अनुसार झारखंड पुलिस ने इससे अधिक का माल बरामद किया था। अभी तक इस चोरी के मामले में झारखंड पुलिस के द्वारा सहीं ढंग से सहयोग नहीं किया जा रहा है इस कारण आरोपी फरार चल रहे है।

छत्तीसगढ़ की पुलिस अपने सहयोगियों के माध्यम से भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। चोरी के इस मामले में झारखंड के जिला पुलिस अधीक्षक को छत्तीसगढ़ की पुलिस को सहयोग निर्देशित करें कि ताकि झारखंड और छत्तीसगढ़ के पुलिस मिलकर फरार चल रहे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सकें और चोरी हुए अन्य सोने और चांदी के जेवरातों को बरामद किया जा सके।

राज्यपाल रमेश बैस ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर को रायपुर सराफा एसोसिएशन के द्वारा पत्र मिलने के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक को इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए थे, इसके बाद पुलिस 20 किलो से अधिक चांदी और सोने को बरामद किया है। वहीं एक आरोपी जो भारत के पड़ोसी राज्य नेेपाल फरार हो गया है उसकी तलाश में झारखंड पुलिस नेपाल पहुंच गई है और वह जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं जो आरोपी फरार हैं उसकी भी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *