Nava Raipur Development Review : नवा रायपुर बनेगा निवेश का नया हब, मंत्री ओ.पी. चौधरी ने दिए तेजी से काम पूरा करने के निर्देश

Nava Raipur Development Review

Nava Raipur Development Review

Nava Raipur Development Review : छत्तीसगढ़ के वित्त, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी की अध्यक्षता में (Nava Raipur Development Review) नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में निवेश, अधोसंरचना विकास और जनसुविधाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री ने कहा कि नवा रायपुर का योजनाबद्ध, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बैठक के दौरान श्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी चल रही परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए ताकि नागरिकों को विश्वस्तरीय शहरी सुविधाएँ मिल सकें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए इस वित्तीय वर्ष में राज्य शासन ने 1000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का लक्ष्य तय किया है। सभी अधिकारी इसे प्राथमिकता के साथ पूरा करने में जुटें।

(Nava Raipur Development Review) के दौरान मंत्री ने यह भी कहा कि शासकीय और निजी संस्थानों तथा बिल्डर्स को आवंटित भूमि पर निर्माण कार्य समयसीमा में पूरे किए जाएँ। उन्होंने जोर दिया कि इन परियोजनाओं के समय पर पूर्ण होने से नवा रायपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर को नई मजबूती मिलेगी और निवेशकों का विश्वास भी बढ़ेगा।

बैठक में निवेश को प्रोत्साहन देने, पर्यावरण संरक्षण, अधोसंरचना विस्तार और शहरी जनसुविधाओं के उन्नयन पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नवा रायपुर को देश के सर्वश्रेष्ठ नियोजित शहरों में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर प्राधिकरण के चेयरमैन श्री अंकित आनंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंदन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने (Nava Raipur Development Review) से जुड़ी परियोजनाओं की नवीनतम प्रगति रिपोर्ट भी मंत्री के समक्ष प्रस्तुत की।

You may have missed