नव प्रदेश की 8वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन, सीएम बघेल भी मौजूद, देखें लाइव |

नव प्रदेश की 8वीं वर्षगांठ का भव्य आयोजन, सीएम बघेल भी मौजूद, देखें लाइव

nav pradesh 8th anniversary, chief minister bhupesh baghel, renowned jouranlist mrunal pandey, navpradesh,

navpradesh 8th anniversary

रायपुर/नवप्रदेश। दैनिक नव प्रदेश (nav pradesh 8th anniversary) ने आज आठ साल का अपना कामयाबी भरा सफर पूरा कर लिया। इस पल को यादगार बनाने के लिए शक्रवार को नव प्रदेश, होटल बेबीलान इंटरनेशनल में अपनी आठवीं वर्षगांठ मना रहा है।

https://youtu.be/o9CX5Pk_nRI

छत्तीसगढ़वासियों की जुबां पर रच बस रगए नव प्रदेश (nav pradesh 8th anniversary) के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel)  हैं। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कर रहे हैं।

वहीं देश की जानी मानी पत्रकार श्रीमति मृणाल पांडे (renowned journalist mrunal pandey) प्रमुख वक्ता के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं। कुछ ही समय में  वे  ग्रामीण अर्थव्यवस्था से समृद्ध होता छत्त्तीसगढ़ विषय पर अपना व्याख्यान देंगी। राज्य के गृहमंत्री तााम्रध्वज साहू, विधायक तथा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और महापौर एजाज ढेबर विशिष्ट अतिथि के तौर पर माैजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *