भीषण गर्मी में और होगा इजाफा, नौतपा आज से शुरु

भीषण गर्मी में और होगा इजाफा, नौतपा आज से शुरु

  •  रायपुर, बिलासपुर एवं राजनांदगांव में बने लू के हालात

रायपुर । जेठ के महीने में लगातार गर्मी में इजाफा हो रहा है। पूरा प्रदेश इन दिनों तप रहा है। प्रदेश का तापमान रायपुर, बिलासपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में 44 डिग्री सेल्सियस से 46 डिग्री पार हो चुका है। आज से नौतपा शुरु हो रहा है। पौराणिक मान्यता के अनुसार जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते है तब पृध्वी जमकर तपती है। विशेषकर एशियाई देशों में जेठ में दिन का तापमान बढऩे के साथ ही लू के हालात बनते है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बिलासपुर एवं राजनांदगांव में लू घोषित की गई है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने सभी जिला चिकित्सालयों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भीषण गर्मी के मद्देनजर आवश्यक दवाएं भिजवा दी है। ओ. आर. एस. घोल एवं ईलेक्ट्राल पाउडर की आपूर्ति भी बड़े पैमाने पर चिकित्सा केन्द्रों में भेजी गई है। मेकाहारा के अस्पताल अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी ने आम लोगों से दिन में साफा बांधकर निकलने का आग्रह करते हुए ग्रीष्म ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचने की सलाह देते हुए चक्कर, उल्टी, दस्त, बुखार सर्दी-खांसी को उपेक्षित न कर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में उक्त लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक के पास पहुंचकर इलाज करवाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *