Natural Calamity : पीड़ितों को 84 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

Natural Calamity : पीड़ितों को 84 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

Natural Calamity: Financial assistance of Rs 84 lakh to the victims

Natural Calamity

रायपुर/नवप्रदेश। Natural Calamity : छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीडि़तों को जिला कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। ऐसे ही बलौदाबाजार भाटापारा जिले में ऐसे प्राकृतिक आपदा से पीडि़त 21 परिवारों के लिए 84 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 में निहित प्रावधानों के तहत यह स्वीकृति प्रदान की है। प्रत्येक पीडि़त परिवार के लिए 4-4 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। सर्पदंश, गाज गिरने, पानी में डूबने, आग में जलने जैसी प्राकृतिक आपदाओं (Natural Calamity) से मृत व्यक्ति के निकट परिजनों को इस योजना के अंतर्गत प्रति परिवार 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान दी जाती है।

राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत लाभान्वित हितग्राहियों में चंद्रकला बैरागी ग्राम ग्वाली तहसील बिलाईगढ़, पिताम्बर निषाद ग्राम घिरघोल कसडोल, राजाराम बरिहा सुरवाय कसडोल, सम्मेलाल धु्रव घिरघोल कसडोल, नारायण कैवत्र्य छरछेद कसडोल, मनबोध साहू डुमरपाली कसडोल, प्रेमाबाई पटेल बलौदा कसडोल, अजय कुमार टण्डन सीतापार सिमगा, रवि साहू भरसेला बलौदाबाजार, कुन्तीबाई ध्रुब खपरी (मेढ़) बलौदाबाजार, कृतराम साहू झिरिया सिमगा, सरोज धु्रव जरौद सिमगा, भुनेश्वर साहू सूती उरकुली बिलाईगढ़, परदेशी राम साहू पिपरभौना बिलाईगढ़, सत्यनारायण वर्मा लाहौद लवन, अंधनी निषाद लालपुर भाटापारा, कमल यादव कड़ार भाटापारा, आशु साहू करहुल सिमगा, फिरंता कन्नौजे लटुवा बलौदाबाजार, कामता प्रसाद कुर्रे हरिनभट्ठा पलारी और बुधराम सतनामी साल्हेओना बिलाईगढ़ (Natural Calamity) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *