National Rally Coordination Committee of Congress : समन्वय समिति सदस्यों ने कहा- हैं तैयार हम

National Rally Coordination Committee of Congress : समन्वय समिति सदस्यों ने कहा- हैं तैयार हम

National Rally Coordination Committee of Congress :

National Rally Coordination Committee of Congress :

राष्ट्रीय रैली हेतु गठित समन्वय समिति की बैठक संपन्न, नागपुर की रैली में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के हजारों कांग्रेसी

रायपुर/नवप्रदेश। National Rally Coordination Committee of Congress : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में ‘‘है तैयार हम’’ राष्ट्रीय रैली हेतु गठित समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई थी। राष्ट्रीय रैली हेतु गठित समन्वय समिति की बैठक के बाद सदस्यों ने बताया कि नागपुर की रैली में छत्तीसगढ़ के हजारों कांग्रेसी शामिल होंगे।

कांग्रेस स्थापना के 138 साल पूर्ण होने पर नागपुर में आयोजित महारैली के संबंध में तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुयी एवं रणनीति बनायी गयी। छत्तीसगढ़ से 25000 से अधिक कांग्रेसजन रैली में शमिल होने जायेंगे।

इस बैठक में डॉ. शिवकुमार डहरिया समन्वयक, मोहम्मद अकबर समन्वयक, मलकीत सिंह गैदू सदस्य, गुरूमुख सिंह होरा सदस्य, अरूण सिंघानिया सदस्य, गिरीश देवांगन सदस्य, सुबोध हरितवाल सदस्य उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *