National Police Summit : डीजीपी–आइजी कॉन्फ्रेंस – नवा रायपुर में हाई-अलर्ट सुरक्षा, 400 वाहनों का बेड़ा तैयार

National Police Summit

नवा रायपुर इस महीने देश की शीर्ष पुलिस लीडरशिप का केंद्र बनने जा रहा है। 28 से 30 नवंबर तक आइआइएम नवा रायपुर परिसर में आयोजित होने वाले 60वें अखिल भारतीय डीजीपी–आइजी कांफ्रेंस (National Police Summit) की तैयारियों को लेकर रविवार को सिविल लाइन स्थित सी–4 बिल्डिंग में उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में रायपुर संभाग के सभी एसपी, विभिन्न संभागों के आइजी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में बताया गया कि वीवीआइपी मूवमेंट और सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए 400 वाहनों का विशेष फ्लीट (Security Preparations) तैयार किया जा चुका है। नवा रायपुर में एनएसजी कमांडो की तैनाती के साथ तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू होगी। पुलिस अफसरों ने आयोजन स्थल, मार्ग सुरक्षा, टेक्निकल सर्विलांस और इवेंट मैनेजमेंट पर विस्तृत समीक्षा की।

इंटेलिजेंस चीफ अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस समीक्षा बैठक में आइजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा, आइजी आनंद छाबड़ा, आइजी सीआइडी ध्रुव गुप्ता, आइजी बिलासपुर संजीव शुक्ला, डीआइजी एमएल कोटवानी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। सम्मेलन की मेजबानी छत्तीसगढ़ पहली बार कर रहा है, जिसे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

सम्मेलन में किन मुद्दों पर होगा मंथन

तीन दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन में माओवाद (IGP Meet Naya Raipur), आतंकवाद विरोधी रणनीति, साइबर सुरक्षा, ड्रग्स नियंत्रण, सीमा प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी। खासतौर पर बस्तर में चल रहे संयुक्त अभियान और वहां की सुरक्षा रणनीति (Security Preparations) को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। बस्तर मॉडल को मजबूत करने के लिए नया ब्लूप्रिंट भी तैयार होने की संभावना है।

सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। पीएम मोदी का यह एक महीने के भीतर छत्तीसगढ़ का दूसरा दौरा होगा।

अस्थायी पीएमओ बनेगा स्पीकर हाउस

सम्मेलन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का नवा रायपुर स्थित बंगला एम–01 तीन दिनों के लिए अस्थायी पीएमओ (National Police Summit) में बदला जाएगा। कार्यक्रम में पीएम, गृह मंत्री, एनएसए अजित डोभाल, 70 से अधिक डीजी और देशभर के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल होंगे।

You may have missed