National Conference On Gastroenterologists : सम्मेलन में जुटेंगे देशभर के 500 चिकित्सा विशेषज्ञ

National Conference On Gastroenterologists : सम्मेलन में जुटेंगे देशभर के 500 चिकित्सा विशेषज्ञ

National Conference On Gastroenterologists :

National Conference On Gastroenterologists :

होटल बेबीलॉन केपिटल में 18-19 मई को गेस्ट्रोइन्टेरोलॉजिस्ट और लिवर हेल्थ सम्मेलन

रायपुर /नवप्रदेश। National Conference On Gastroenterologists : रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर व एपीआई छत्तीसगढ़ चेप्टर संयुक्त रूप से मिलकर गेस्ट्रोइन्टेरोलॉजिस्ट और लिवर हेल्थ 18-19 मई को दो दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन राजधानी रायपुर के होटल बेबीलॉन केपिटल में कर रहे हैं। डॉ. संदीप दवे ने बताया कि इसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडीसा से करीब 500 डाक्टर्स हिस्सा ले रहे हैं। दो दिन में करीब चालीस विषयों पर व्याख्यान होंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ समेत मध्यभारत और देश के जाने माने चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। डॉक्टर्स आधुनिकत्तम तकनीक और दवाओं से भी अवगत करायेंगे। सभी डॉक्टर्स एक दूसरे से जानकारी साझा करेंगे। चिकित्सकों व आम लोगों के मध्य जनजागरूकता को लेकर यह राष्ट्रीय सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल समय-समय पर जन जागरूकता को लेकर इस प्रकार के सम्मेलन करते रहते हैं। डॉ. संदीप पाण्डे ने जानकारी दी कि हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में भी अब एडवांस एंडोस्कोपी और लिवर प्रत्यारोपण जैसी आधुनिकत्तम सुविधाएं उपलब्ध है। डॉ. ललित निहाल पित्त नली की पथरी का इलाज व आमाशय से होने वाले रक्त स्राव से संबंधित संपूर्ण इलाज भी अब एडवांस एंडोस्कोपी से संभव है।

मोटापे को कम करने के लिए अब बगैर आपरेशन एंडोस्कोपी से पेट को छोटा किया जा सकता है। फैटी लिवर के जमाव को किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए क्योकि आगे जाकर यह लिवर सिरोसिस और कैंसर का रूप ले सकता है। इसलिए समय रहते पूरा इलाज करायें। फाइब्रोस्कैन द्वारा लीवर के डेमेज होने की प्रारंभिक अवस्था में ही पता लगाया जा सकता है। इन्ही सब विषयों को लेकर दो दिवसीय आयोजित सम्मेलन में विस्तृत चर्चा होगी।

कॉन्फ्रेंस में ये विशेषज्ञ देंगे व्यख्यान

कांफ्रेंस में देश के जाने माने डॉक्टर्स अपना व्याख्यान देंगे। इनमें नई दिल्ली से डॉ. एस.के. आचार्य, भोपाल से डॉ. सीसी चौबल, मुंबई से डॉ. आकाश शुक्ला, हैदराबाद से डॉ. राजेश गुप्ता, अहमदाबाद से डॉ. महेंद्र नरवारिया, नागपुर से डॉ. श्रीकांत मुकेवार प्रमुख है। डॉ. अब्दुन नईम और डॉ. अजीत मिश्रा लिवर प्रत्यारोपण एवं रायपुर में अंग दान के सफल प्रयास के विषय में व्याख्यान देंगे।

कुल 28 में से 24 लीवर जीवित व्यक्तियों ने किया डोनेट

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में कुल 28 और जिसमें 24 लीवर जीवित व्यक्तियों द्वारा और 4 मृत व्यक्तियों के द्वारा प्रदान किया गया है। सभी शत प्रतिशत स्वस्थ हैं और छत्तीसगढ़ के डाक्टर्स इसके लिए बधाई के पात्र हैं। इस सम्मेलन में रामकृष्ण केयर अस्पताल के डॉक्टर्स डॉ. संदीप दवे (मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर), डॉ. संदीप पाण्डे, डॉ. अब्बास नकवी, डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर, डॉ. ललित निहाल एवं डॉ. अजीत मिश्रा अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *