फिक्सिंग में फंसे पाकिस्तानी खिलाड़ी नासिर जमशेद को 17 महीने की जेल |

फिक्सिंग में फंसे पाकिस्तानी खिलाड़ी नासिर जमशेद को 17 महीने की जेल

Nasir jamshed, Pakistan, Super League, Spot fixing, 17 months, Sentenced, navpradesh.

Nasir jamshed

नई दिल्ली। नासिर जमशेद (Nasir jamshed) को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में स्पाट फिक्सिंग (Spot fixing) मामले में 17 महीने (17 months) की सजा सुनाई (Sentenced) गई है। नासिर जमशेद को ब्रिटिश नागरिक युसूफ अनवर और मोहम्मद एजाज के साथ गिरफ्तार किया गया था। क्रिकेटर नासिर ने शुरुआत में अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था।

नासिर पर पीएसएल 2018 के दौरान इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच के दौरान खिलाडिय़ों को जान बूझकर खराब खेलने के लिये उकसाने का आरोप है। जमशेद को पिछले साल दिसंबर में सुनवाई के दौरान दोषी पाया गया।

पीसीबी ने उन पर अगस्त 2018 में दस साल का प्रतिबंध लगा दिया था। अनवर को 40 महीने और एजाज को 30 महीने जेल की सजा सुनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *