BIG BREAKING: मोदी 3.0 कैबिनेट में किसी को भी मिल सकती है जगह, लिस्ट आई सामने, इन नामों पर चल रही चर्चा !

BIG BREAKING: मोदी 3.0 कैबिनेट में किसी को भी मिल सकती है जगह, लिस्ट आई सामने, इन नामों पर चल रही चर्चा !

narendra modi oath taking ceremony who can get a seat in the Modi 3-0 cabinet, the list has come out, the discussion is going on about these names

Modi 3-0 cabinet

-बीजेपी के पास महत्वपूर्ण मंत्रालय बरकरार रहने की संभावना

नई दिल्ली। Modi 3.0 cabinet: बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव 2024 में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। इसके बाद रविवार (9 जून, 2024) को नरेंद्र मोदी भी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह में ही कुछ सांसदों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। फिलहाल मोदी 3.0 की कैबिनेट के लिए कई नेताओं के नाम सबसे आगे हैं। कई नामों पर चर्चा हो रही है।

कैबिनेट में जेडीयू की स्थिति, 2 मंत्री हो सकते हैं

एक खबर के मुताबिक अहम बात यह है कि एनडीए की अहम पार्टी जनता दल यूनाइटेड को भी मोदी कैबिनेट (Modi 3.0 cabinet) में अच्छी जगह मिल सकती है। कहा जा रहा है कि जेडीयू के दो सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है। ऐसे में चर्चा है कि लोकसभा सांसद ललन सिंह और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

इन नामों पर हो रही है चर्चा! –

  • नाम – पार्टी
  • पीयूष गोयल – भाजपा महाराष्ट्र
  • नारायण राणे – भाजपा महाराष्ट्र
  • नितिन गडकरी – बीजेपी महाराष्ट्र
  • संदीपन भुमरे-शिवसेना शिंदे गुट
  • प्रताप राव जाधव-शिवसेना शिंदे गुट
  • प्रफुल्ल पटेल/सुनील तटकरे-एनसीपी अजित पवार गुट
  • जी किशन रेड्डी – बीजेपी तेलंगान
  • एटाला राजेंद्र – बीजेपी तेलंगाना
  • डीके अरुणा – बीजेपी तेलंगाना
  • डॉ के लक्ष्मण – भाजपा तेलंगाना
  • राम मोहन नायडू – टीडीपी आंध्र प्रदेश
  • हरीश – टीडीपी आंध्र प्रदेश
  • चन्द्रशेखर – टीडीपी आंध्र प्रदेश
  • पुरंदेश्वरी – बीजेपी आंध्र प्रदेश
  • रमेश – भाजपा आंध्र प्रदेश
  • बाला शौरी – जनसेना पार्टी
  • प्रह्लाद जोशी – बीजेपी कर्नाटक
  • बसवराज बोम्मई – बीजेपी कर्नाटक
  • जगदीश शेट्टर – बीजेपी कर्नाटक
  • शोभा करंदलाजे – बीजेपी कर्नाटक
  • डॉ. सी.एन. मंजूनाथ – बीजेपी कर्नाटक
  • एच. डी. कुमारस्वामी- जेडीएस कर्नाटक
  • सुरेश गोपी – भाजपा केरल
  • वी मुरलीधरन – बीजेपी केरल
  • राजीव चन्द्रशेखर – भाजपा केरल
  • एल मुरगन – भाजपा तमिलनाडु
  • के अन्नामलाई – भाजपा तमिलनाडु

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *