Narendra Modi NDA Meeting: एनडीए का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी का लिया आशीर्वाद
-बैठक के बाद मोदी ने मुरली मनोहर जोशी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की
नई दिल्ली। Narendra Modi NDA Meeting: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलने के बाद दिल्ली में संसदीय दल की बैठक हुई और सभी ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को नेता चुना। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू के सामने सरकार बनाने का दावा किया और अपने समर्थक सांसदों की सूची सौंपी। इससे पहले मोदी सीधे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे।
नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीसरी बार एनडीए के नेता चुने गए। इसके बाद वह लालकृष्ण आडवाणी के घर गए और उनका आशीर्वाद लिया। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी (Narendra Modi NDA Meeting) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। दिलचस्प बात यह है कि मोदी समय-समय पर आडवाणी और जोशी से मिलने जाते हैं। इससे पहले जब आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया तो मोदी भी उनके आवास पर पहुंचे।
9 जून को शपथ ग्रहण
आज सरकार बनाने का दावा करने के बाद नरेंद्र मोदी रविवार 9 जून को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए जोरदार तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस शपथ ग्रहण के साथ ही मोदी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे नेता बन जाएंगे।