BIG BREAKING : डीआरजी जवानों की बस को नक्सलियों ने उड़ाया, तीन जवान शहीद
Narayanpur Naxal Attack : ड्राइवर समेत तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 12 घायल हो गए हैं
नारायणपुर/नवप्रदेश। नारायणपुर (narayanpur naxal attack) जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। घटना धौड़ाई और पल्लीनार के बीच की है। नक्सलियों के इस कायराना हमले में ड्राइवर समेत तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 12 घायल हो गए हैं।
Narayanpur Update : तीन आईईडी ब्लास्ट कर नक्सलियों ने उड़ाई बस, डीआरजी के 5 जवान शहीद, उस जगह से…
इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं। 6 घायलों को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से इलाज के लिए नारायणपुर से रायपुर लाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अुनसार जिस बस मेंं नक्सलियों ने विस्फोट किया उसमें 27 जवान सवार थे। इसकी जानकारी मिलते ही फोर्स को मौके पर रवाना कर दी गई है। सभी जवान एक ऑपरेशन में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, जिले के कड़ेनार इलाके में धौड़ाई और पल्लेनार के बीच घना जंगल है। नक्सलियों ने यहीं पर घात लगाकर बस को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया है। बताया जा रहा है कि यह जवान मंदोड़ा जा रहा थे।
पिछले हफ्ते भेजा था शांति वार्ता का प्रस्ताव
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने पिछले हफ्ते ही शांति वार्ता का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा था। नक्सलियों ने विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि वे जनता की भलाई के लिए सरकार से बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने इसके लिए तीन शर्तें रखीं थीं- सशस्त्र बलों को हटाना, माओवादी संगठनों पर लगे प्रतिबंध हटाना और जेल में बंद उनके नेताओं की बिना शर्त रिहाई। (छाया प्रतीकात्मक)