BIG BREAKING : नारायणपुर में जवान ने साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौत

BIG BREAKING : नारायणपुर में जवान ने साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौत

narayanpur, jawan, firing, caf, navpradesh,

narayanpur jawan firing

 नारायणपुर/नवप्रदेश। नारायणपुर (narayanpur) में जवानों (jawan) के बीच फायरिंग (firing) की एक और घटना सामने आई है। इस घटना में सीएएफ (caf) के दो जवानों की मौत  हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नारायणपुर (narayanpur) में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (caf) के आमदई घाटी कैंप में दो जवानों (jawan) के बीच विवाद हुआ।

इस विवाद में एक जवान ने अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग (firing) कर दी। इस फायरिंग में दो जवानों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं डीजीपी ने घटना की जांच के आदेश दिए है।  

You may have missed