बड़ी खबर: छग में फिर नारायणपुर आईटीबीपी कैंप जैसी वारदात, जवान ने …
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में जवानों (jawan) द्वारा जानलेवा व आत्मघाती घटनाओं (firing) को अंजाम देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गत बुधवार को नारायणपुर (narayanpur itbp camp) में हुई घटना के बाद अब सोमवार को छत्तीसगढ़ के और तीन जवानों की ऐसे ही आत्मघाती कदमों के कारण तीन जवानों की जान चली गई। ये घटनाएं अलग-अलग जगह की है, जिनमें एक जवान ने पहले तो अपने कंपनी कमांडर को फायर कर मार दिया फिर खुद भी अपनी जान दे दी। वहीं दूसरी घटना में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में छुट्टी से पोस्टिंग वाली जगह जा रहे एक जवान (jawan) ने भी खुद को गोली मार ली।
इन घटनाओं ने नारायणपुर आईटीबीपी कैंप (narayanpur itbp camp) में जवानों के बीच हुई फायरिंग की यादें ताजा कर दी हैं। जिसमें एक जवान ने फायरिंग कर पांच जवानों की हत्या कर दी थी। क्रास फायरिंग में उसकी भी मौत हो गई थी।
दो मामलों में ऐसे गई तीन जवानों की जान
रांची के खेलगांव स्टेडियम में पहले अफसर को मारा फिर खुद की ली जान
झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने पहुंचे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान ने तड़के कऱीब 6 बजे इंसास रायफल से कंपनी कमांडर की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी बटालियन की डी कंपनी राँची के खेलगाँव में रुकी थी, इसे हजारीबाग जाना था। तड़के अचानक आरक्षक विक्रम राजवाडे ने कंपनी कमांडर मेलाराम कुर्रे की बैक टू बैक चार फ़ायर कर हत्या कर खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। अचानक हुई घटना का कोई कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है।
साथियों से अलग कर दिया गया था जवान को
जानकारी के अनुसार आरक्षक शराब का आदी था और उसे उसके उन साथियों से अलग कर दिया गया था जो कि आरक्षक राजवाड़े के साथ नियमित शराब पीते थे। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की जो बटालियन झारखंड गई हैं, उनके डीआर आचला समन्वयक प्रभारी हैं। घटना की सूचना मिलने पर आचला मेस से खेलगाँव की ओर रवाना हो चुके हैं।
बीजापुर जा रहे जवान ने बस पर बैठ खुद को किया शूट
दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मार ली । घटना का चौकाने वाला पहलू ये है कि हादसे के वक्त जवान जगदलपुर से बीजापुर जाने वाली बस में सवार था। घटना गीदम के बस स्टैंड की बतायी जा रही है। जवान का नाम विनीत नरवाल बताया गया है। जानकारी के मुताबिक 170वीं बटालियन का जवान विनित नरवाल सोमवार दोपहर बाद करीब सवा बजे गीदम बस स्टैंड आया और जगदलपुर से बीजापुर जा रही बस पर सवार हो गया।
सीना चीर बस की छत फाड़ गई गोलियां
गीदम बस स्टैंड में ही बस में बैठकर जवान ने अपने सीने से सटाकर गोलियां दाग ली। घटना के बाद मौके पर ही जवान की मौत हो गयी। जवान की चली गोली बस की छत को छेदकर बाहर निकल गई। चश्मदीदों के मुताबिक गोली जवान के सीने को छेदते हुए बस की छत को फाड़ते हुए निकल गई।