Nankiram Kanwar : कोरकोमा की आमसभा में फूटा पूर्व मंत्री ननकी राम का गुस्सा, बोल गए…
कोरबा/नवप्रदेश। Nankiram Kanwar : छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के घरों में अवैध शराब विक्रय के खिलाफ पुलिस व आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाहीं से पूर्व मंत्री ननकी राम का गुस्सा फूट पड़ा। कवर्धा में ऐसा ही एक मामले के सामने आने पर पूर्व मंत्री व रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ननकीराम कंवर आपे से बाहर हो गए।
उन्होंने कोरकोमा की आमसभा के दौरान मंच से कहा कि आदिवासियों को शराब बनाने की छूट है। उन्हें पकड़ने के लिए आबकारी व पुलिस वाले ताक में लगे रहते हैं। अब समय आ गया है कि भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय हों और ऐसा करने वाले पुलिस की पिटाई कर दें।
कंवर (Nankiram Kanwar) जब ये बयान दे रहे थे तब मंच पर प्रतिपक्ष के नेता नारायण चंदेल भी मौजूद थे। उन्होंने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि, नेता जी, आप ध्यान दीजिए और इसको दहाड़ लगाकर जमकर उठाइए। जवाब में नारायण चंदेल भी जी हां कहते हुए नजर आए।
दरअसल भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है। केन्द्रीय संगठन के निर्देश पर इन दिनों पूरे प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता दौरा कर के जहां जमीनी परिस्थितियों से रूबरू हो रहे हैं। वहीं लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं। इसी क्रम में 27 दिसंबर से कोरबा जिले में प्रतिपक्ष के नेता नारायण चंदेल चार दिन के दौरे पर हैं।
उनके साथ रायगढ़ की सांसद गोमती साय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव सहित अन्य नेता भी दौरे में मौजूद रहे हैं। 28 दिसंबर को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कोरकोमा गांव में भाजपा के विधानसभा स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारियों की बैठक थी। इसके बाद आम सभा (Nankiram Kanwar) भी थी।