नानी को कपड़ा सुखाना पड़ा भारी, करेंट की चपेट में आए नानी-नतनीन की मौके पर मौत, गांव में पसरा मातम
महासमुंद/नवप्रदेश। Grip of Current : कपड़ा सुखानें के दौरान करेंट की चपेट में आई नानी और नतनीन की एक साथ मौत हो गई। एक परिवार में दो लोगों की मौत से पुरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
दरअसल, महासमुंद के वार्ड नंबर 30 में निवासरत 45 वर्षीया उकिया बाई नेताम सोमवार को सुबह कपड़ा सुखा रही थी। इस दौरान घर में लगे मीटर के पास कटे हुये तार में भीगा कपड़ा छू जाने से उकिया बाई करेंट की चपेट (Grip of Current) में आ गई। नानी को तड़पता देख पास खड़ी 24 वर्षीया नतनीन रीता बघेल बचाने की कोशिश की लेकिन वो भी नानी को छूते ही करेंट की चपेट में आ गई।
इस दुर्घटना में दोनों नानी और नतनीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि पुलिस आगे की कार्यवाही करते हुए आस पड़ोस से पूछताछ कर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
इधर घटना (Grip of Current) के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से परिजनों का हाल बेहाल है।