नालंदा परिसर बना ग्रीन कैंपस,ग्रीन आर्मी ने किया वृक्षारोपण

नालंदा परिसर बना ग्रीन कैंपस,ग्रीन आर्मी ने किया वृक्षारोपण

Plantation

Plantation


Plantation:वृक्ष को बचाने दिया पांच मूल मंत्र

रायपुर/नवप्रदेश। सीए डे के अवसर पर रायपुर सीए ब्रांच एवं ग्रीन आर्मी की टीम ने 100 पौधे लगाकर नालंदा परिसर को ग्रीन कैंपस (Plantation) में बदलने में बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय के कुलपति के.एल.वर्मा, विशिष्ट अतिथि विधायक विकास उपाध्याय उपस्थित रहे। वृक्ष पूजा एवं भूमि पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसके बाद अतिथियों ने नालंदा परिसर में वृक्षारोपण किया।

ग्रीन आर्मी (Plantation) के संस्थापक अमिताभ दुबे की माने तो बीते तीन वर्षो में ग्रीन आर्मी नालंदा परिसर में 100 -100 पेड लगाते आ रहें है जिसमे सभी पेड सुरक्षित हैं। अमिताभ दुबे ने सभी रायपुरियंस से अनुरोध करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के लिए ग्रीन आर्मी के पांच बात अनुमति, सुरक्षा, पानी, देखभाल, निरीक्षण का विशेष ध्यान रखे। इन 5 बातों का ध्यान रखा जय तो ही वृक्षारोपण रोपण कार्य को पूर्ण सफलता मिल पायेगा। इस मूल मंत्र के कारण ही अब तक विगत पांच वर्षों में कुल 1 लाख पौधे लगाए गए जिनमे से करीब 80 फीसदी पौधे अब भी सुरक्षित हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.एल.वर्मा ने कहा कि रायपुर के पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण (Plantation) में ग्रीन आर्मी विगत् कई वर्षो से कार्य कर रही है प्रत्येक व्यक्ति को इस संस्था से जुडकर रायपुर को ग्रीन बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का विशेष ध्यान रखा जाता है और सभी अन्य संस्थानों से भी अनुरोध किया कि जिनके पास वृसक्षरोपण के लिए पर्याप्त स्थान है वो अवश्य ही इस ओर ध्यान दें,जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके।

विधायक विकास उपाध्याय ने इस अवसर पर ग्रीन आर्मी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि ग्रीन आर्मी का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है। रायपुर के प्रत्येक नागरिक का भी यही उद्देश्य होना चाहिये। उन्होंने एक सदस्य के रूप में जुडकर सदैव ग्रीन आर्मी के सांथ कार्य करने की बात कही।

वृक्षारोपण (Plantation) कार्यक्रम में रायपुर सीए ब्रांच के सुरेश बाधान, सीए किशोर बरडिया, सीए अमिताभ दुबे, ​सीए विभोर, सीए प्रवीण भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। ग्रीन आर्मी संस्था के संरक्षक अनंतधर शर्मा, कमलेश कुमार शर्मा, एन.आर.नायडु, हनुमान प्रसाद अग्रवाल एवं नालंदा परिसर की संचालिका जैन मैडम भी कार्यक्रम में उपस्थिति थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *