Nagpur ZP election: फडणवीस, गडकरी के गढ़ में कांग्रेस ने भाजपा को फिर हराया

Nagpur ZP election: फडणवीस, गडकरी के गढ़ में कांग्रेस ने भाजपा को फिर हराया

Nagpur zp election, bjp lose, congress win, rss, fadanvis and gadkari, navpradesh,

nagpur zp election

नागपुर/नवप्रदेश।  नागपुर जिला परिषद (Nagpur zp election) के चुनाव में भाजपा (bjp lose) को कांग्रेस (congress win) ने तगड़ा झटका दिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (rss), पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी (fadanvis and gadkari) के गढ़ कहलाने वाले नागपुर के जिला परिषद के चुनाव में भाजपा को करारी हार का मुंह देखना पड़ा।

President election: पवार को राष्ट्रपति बनाने राऊत ने छेड़ा अभियान, किया ये दावा

नागपुर जिला परिषद (Nagpur zp election) के चुनाव में कांग्रेस को सर्वाधिक 26 सीटें प्राप्त हुई हैं। जबकि भाजपा (bjp lose) महज 10 सीटों पर सिमट कर रह गई। वहीं एनसीपी को 12 सीटें मिली हैं।

नतीजे इसलिए भी चौंकाने वालें है क्योंकि यहां पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी। दोनों नेताओं ने सभाएं कीं। लेकिन नतीजे अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे। नागपुर जिला परिषद की कुल सदस्य संख्या 58 है।

गडकरी के गांव धापेवाड़ा में भी कांग्रेस की जीत

इस चुनाव की खास बात यह भी रही कि केंद्रीय मंत्री गडकरी के मूल गांव धापेवाड़ा से भी कांग्रेस (congress win) उम्मीदवार महेंद्र डोंगरे विजयी हुए हैं। बता दें कि गडकरी के साथ ही फडणवीस भी नापगपु के ही निवासी हैं। लेकिन महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद इस चुनाव के नतीजों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नागपुर जिले की जनता का झुकाव सत्ता में शामिल कांग्रेस की ओर ज्यादा हो गया है।  बता दें कि अक्टूबर में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को नागपुर की विधानसभा सीटों पर उम्मीद के अनुरूप नतीजे नहीं मिले थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *