मेरी रानी, मेरी सुपरस्टार, मेरे दिल की…; महिला दिवस पर महाठग सुकेश का जैकलीन को ‘लव लेटर’

Sukesh love letter to Jacqueline
पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर गैंगस्टर सुकेश चन्द्रशेखर (Sukesh love letter to Jacqueline) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। जेल में बंद सुकेश ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को लव लेटर लिखा है। इसमें वह उन्हें रानी और शक्ति कहते हैं।
सुकेश ने पत्र में लिखा मेरी रानी, मेरी शक्ति और मेरी सुपरस्टार है। महिलाएं वास्तविक जीवन में सुपरहीरो हैं। जो लोग कहते हैं कि यह पुरुषों की दुनिया है वे झूठ बोल रहे हैं। महिला ही पुरुष की असली शक्ति है। महिला के बिना पुरुष कुछ भी नहीं है।
मेरे जीवन में जैकलीन जैसी खूबसूरत महिला हैं। महिला दिवस को मनाने वाली सभी महिलाओं के लिए जैकलीन एक आदर्श हैं।
जब मैंने यह खबर सुनी कि आपकी इमारत में आग लग गई है तो मेरा दिल धड़कना बंद हो गया। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि आप पूरी तरह से ठीक हैं।
अपने पत्र के अंत में सुकेश चन्द्रशेखर ने सभी को महाशिवरात्रि और महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह जैकलीन का नया गाना सुनने के लिए काफी उत्साहित हैं।