Mutual Funds Via Post Offices : अब डाकघर से भी खरीद सकेंगे म्यूचुअल फंड…ग्रामीण निवेशकों को मिलेगा बड़ा मौका…

Mutual Funds Via Post Offices : अब डाकघर से भी खरीद सकेंगे म्यूचुअल फंड…ग्रामीण निवेशकों को मिलेगा बड़ा मौका…

Mutual Funds Via Post Offices

Mutual Funds Via Post Offices

Mutual Funds Via Post Offices : देश में वित्तीय समावेशन की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। अब डाकघरों के माध्यम से भी म्यूचुअल फंड खरीदे जा सकेंगे (Mutual Funds via Post Offices)। इस पहल के लिए डाक विभाग और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के बीच एक समझौता हुआ है।

यह करार एएमएफआई के 30वें स्थापना दिवस के मौके पर किया गया और यह तीन वर्ष तक लागू रहेगा, जिसकी अंतिम तिथि 21 अगस्त 2028 होगी। इसके बाद आवश्यकता अनुसार इसे नवीनीकृत भी किया जा सकेगा।

समझौते के तहत डाक विभाग का विशाल नेटवर्क म्यूचुअल फंड निवेश को ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा। इस पहल के तहत डाक विभाग(Mutual Funds Via Post Offices) के कर्मचारी अब फंड वितरकों (Mutual Fund Distributors) की भूमिका में भी नजर आएंगे।

क्यों अहम है यह पहल?

ग्रामीण और छोटे कस्बों के निवेशकों को सीधा फायदा मिलेगा।

म्यूचुअल फंड्स तक पहुंच आसान होगी।

डाकघरों की विश्वसनीयता से नए निवेशकों को भरोसा मिलेगा।

महिलाओं और पहली बार निवेश करने वालों को विशेष प्रोत्साहन देने की योजना है।

कार्यक्रम के दौरान सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि म्यूचुअल फंड(Mutual Funds Via Post Offices) में पहली बार निवेश करने वाली महिलाओं को अतिरिक्त इंसेंटिव देने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक महिलाओं की वित्तीय भागीदारी नहीं बढ़ेगी, तब तक वित्तीय समावेशन अधूरा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *