Murder Threat : डॉक्टर को मिली 'सिर तन से जुदा' करने की धमकी, कहा- न PM मोदी...न CM योगी बचा पाएंगे |

Murder Threat : डॉक्टर को मिली ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी, कहा- न PM मोदी…न CM योगी बचा पाएंगे

Murder Threat: Doctor received threat to 'separate his head', said- neither PM Modi nor CM Yogi will be able to save

Murder Threat

गाजियाबाद/नवप्रदेश। Murder Threat : गाजियाबाद के लोहिया नगर की आंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले डॉ. अरविंद वत्स अकेला को यूएसए से व्हाट्सएप कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है। डॉ. अरविंद का कहना है कि कॉलर ने हिंदू संगठनों समर्थन करने पर कन्हैया लाल और डॉ. उमेश जैसा अंजाम भुगतने की धमकी दी। 

कॉलर ने कहा- मोदी-योगी कोई नहीं बचा पाएंगे

कॉलर ने कहा कि तुम्हारी रेकी कर ली है, तुम्हें मोदी, योगी और यति नरसिंहानंद सरस्वती भी नहीं बचा पाएंगे। डॉ. अरविंद ने सिहानी गेट पुलिस को मामले की सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। डॉ. अरविंद का कहना है कि उनका लोहिया नगर चौकी के पास क्लीनिक है। वह कई हिंदू संगठनों से भी जुड़े हैं। 

एक सितंबर की रात जब वह सोए (Murder Threat) हुए थे तब उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से दो बार वाट्सएप कॉल आई। उठने पर उन्होंने उसी नंबर पर कॉल की लेकिन कॉल नहीं लगी। अगले दिन उसी नंबर से फिर से कॉल आई। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि तू हिंदू संगठनों के लिए काम करता रहता है। इसलिए तेरा सिर तन से जुदा किया जाएगा। उसकी लगातार रेकी की जा रही है। पांच मिनट की बातचीत में कॉलर धमकी देता रहा । सिहानी गेट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

डॉ अरविंद वत्स जुड़े हुए हैं कई हिंदू संगठनों से

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर अरविंद वत्स कई हिंदू संगठनों से जुड़े हुए हैं जिसके कारण उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले करीब 25 सालों से प्रैक्टिस कर रहे हैं। गाजियाबाद के लोहिया नगर चौकी के पास क्लीनिक है।उन्होंने बताया कि एक सितंबर को देर रात उनके पास अंजान मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी, उस वक्त वह सो रहे थे तो कॉले अटेंड नहीं किया। अगले दिन फिर कॉल आई तो धमकियां दी जाने लगी। कॉल करने वाले ने कहा, हिंदू संगठनों से जुड़ा हुआ है, उनके लिए बहुत काम करता है इसलिए तेरा सिर तन से जुदा किया जाएगा। कॉल करने वाले ने डॉक्टर को बताया कि पिछले कई दिनों से उसकी रेकी की जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *