Murder : ‘ताना’ ने किया पूरे परिवार को समूल खत्म…? पूरी खबर पढ़ें
पत्नी समेत मासूम बच्चों को हथौड़े से वार कर दी दर्दनाक मौत, खुद की आत्महत्या
रायपुर/नवप्रदेश। Murder : मंत्रालय में काम करने वाले कर्मचारी अपने पत्नी सहित मासूम बेटे और बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद वो खुद भी छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या। यह हृदय विदारक घटना नया रायपुर की है, यहां ब्लॉक नंबर 17 में बने रिहायशी फ्लैट्स में मृतक परिवार रहता था। फिलहाल सामने आ रही जानकारी के मुताबिक पारिवारिक कलह से परेशान होकर कर्मचारी ने ये कदम उठाया।हालांकि पत्नी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
सोमवार को जहां प्रदेश की जनता छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस मना रही है, वहीं एक परिवार की कोशिशों पर विराम लग गया है। आज सुबह पंचायत विभाग में कार्यरत झंकार भास्कर (32) ने अपनी पत्नी सुप्रीता भास्कर को हथौड़े से वार कर मौके पर ही मौत की नींद सुला दिया, ऐसा झंकार ने सोचा, लेकिन बाद में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उसके बाद आरोपी ने अपने 3 साल के मासूम बेटे अंशु उर्फ एहान भास्कर और 7 साल की बेटी परी उर्फ अनीता भास्कर के सिर पर हथौड़ा मारकर उनकी भी हत्या (Murder) कर दी। परिवार में सबको मौत के घाट उतारने के बाद उसने सुसाइड लिखकर खुद छठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।
इस दर्दनाक मौत के पीछे ये बात आ रही है कि झंकार का दोस्त संतोष की मौत बीते माह हुई थी। पिछले महीने रायपुर के रेलवे स्टेशन में मंत्रालय के एक कर्मचारी संतोष कंवर की कार के अंदर लाश मिली थी। वह झंकार का ही सहकर्मी था। झंकार के साथ संतोष पिकनिक मनाने बिलासपुर गया हुआ था। जब यह लोग रायपुर लौटे तो संतोष ने अपनी कार को स्टेशन में पार्क की और वही आराम करने लगा, कुछ ही देर में संतोष की मौत हो गई थी।
इस संबंध में रेलवे पुलिस लगातार झंकार और उसके कुछ साथियों को पूछताछ के लिए बुलाती थी। सुप्रिता अक्सर झंकार को ताना दिया करती थी उसी ने संतोष की जान ली होगी। दरअसल, उसका पत्नी का मानना था कि कुछ साल पहले झंकार के भाई ने भी अपनी पत्नी की हत्या (Murder) की थी और अब वह जेल में है। झंकार का परिवार खूनी है, इस बात का पत्नी हमेशा ताना दिया करती थी।
सुसाइड नोट ने बताई सच्चाई
मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें झंकार ने लिखा है कि पत्नी अक्सर जेल में बंद भाई का ताना देकर परिवार के खिलाफ बातें किया करती थी, जो कतई पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर रविवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद झंकार ने यह कदम उठाया। झंकार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं जानता हूं बिना मां बाप के बच्चों की जिंदगी कैसी होती है, मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और खुद भी जान दे रहा हूं। ऐसे में मजबूरी के चलते अपने बच्चों की भी हत्या करनी पड़ रही है, ताकि उन्हें आगे एक बुरी जिंदगी ना बितानी पड़े। इसके लिए माफी चाहता हूं मुझे माफ कर दे।