Murder Live VIDEO : बीच सड़क पर ट्रिपल मर्डर लाइव वीडियो आया सामने, देखें... |

Murder Live VIDEO : बीच सड़क पर ट्रिपल मर्डर लाइव वीडियो आया सामने, देखें…

Murder Live VIDEO: Triple murder live video surfaced on the middle road, see...

Murder Live VIDEO

पटना। Murder Live VIDEO : बीच सड़क पर राजधानी में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई है। एक शख्स ने चंद सेकंड में ही अपना पूरा परिवार खत्म कर दिया। बीच सड़क पर पहले उसने अपनी पत्नी और बेटी को गोलियों से उड़ाया और फिर खुद को भी गोली मार ली। घटना की सीसीटीवी फुटेज देखकर लोगों का दिल दहल उठा है।

पटना में राजीव नाम (Murder Live VIDEO) के शख्स ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी और बेटी को गोली मार दी और फिर खुद के भी सर में गोली मार ली। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से लोग सिहर उठे। घटना पटना के अनीसीबाद क्षेत्र की है। आरोपी व मृतक राजीव पूर्व आईजी के घर में किराये पर रहता था।

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1519640871100104704

जानकारी के मुताबिक राजीव की पहली पत्नी की मौत हो गयी थी। जिसके बाद उसने अपनी साली शशिप्रभा के साथ शादी की थी। राजीव ने दूसरी पत्नी को भी तलाक दे दिया था। बेटी संस्कृति के साथ भी राजीव के रिश्ते अच्छे नहीं थे। घटना आज दोपहर की बतायी जा रही है।

पूरी घटना सीसीटीवी (Murder Live VIDEO) में कैद हुई है, जिसमें राजीव ने पहले अपनी पत्नी और बेटी को गोली मारी और फिर पिस्टल को अपनी कनपटी में सटाकर गोली मार ली। पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच में जुट गयी है। पुलिस मान रही है कि परिवार में विवाद पहले से था, लेकिन आज अचानक ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद ये पूरी वारदात हुई, इसे लेकर पड़ताल जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *