Murder : जबरन शराब के लिए लाइन में नहीं लगने दिया तो कर दी हत्या... |

Murder : जबरन शराब के लिए लाइन में नहीं लगने दिया तो कर दी हत्या…

Murder: Forcibly not allowed to stand in line for alcohol, then murdered...

Murder

रायपुर/नवप्रदेश। Murder : राजधानी रायपुर के खमतराई थाने में हत्या के पीछे की वजह शराब नहीं बल्कि उसे खरीदने के लिए लगने वाली लाइन बनी। खमतराई में हुए इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

खमतराई थाना के प्रभारी अश्वनी राठौर ने इस मामलें की जानकारी देते हुए कहा कि, प्रार्थी नरेश ध्रुव ने इस मामलें में शिकायत दर्ज की थी कि वो अपने चचेरे भाई विशाल ध्रुव ऊर्फ झड़ी के साथ देशी शराब भट्टी भनपुरी में शराब लेने गए थे।

शराब दुकान (Murder) में भीड़ ज़्यादा थी और दोनों ने वहां लाईन में लग कर शराब लेने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान ओ. रविन्द्र नाम का एक युवक वहां पहुंचा और जबरिया लाईन में घुसने की कोशिश कर रहा था।

इसी बात पर विशाल और रविंद्र के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते रविंद्र ने अपने पास रखे धार दायर हथियार से विशाल पर ताबड़तोड़ वार किए (Murder) और वहां से फरार हो गया।

खमतराई टीआई राठौर ने बताया की चाकू बाजी की सुचना पर पुलिस भी पहुंची थी, उससे पहले ही नरेश अपने भाई विशाल को लेकर मेकाहारा में इलाज कराने के लिए पहुंचा था। तब तक बहुत देर हो चुकी थी, दरअसल, विशाल ने दम तोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *