बड़ी खबर : 12 पुलिस वालों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

बड़ी खबर : 12 पुलिस वालों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

murder case aginst police, murder case registered against pratapgarh police, navpradesh,

murder case against police

Murder case against police : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कमल सिंह ने 12 पुलिस कर्मियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है।


प्रतापगढ़/ ए. Murder case against police : 12 पुलिसवालों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश जारी हुआ है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने यह आदेश जारी किया है।

उत्तरप्रदेश में प्रतापगढ़ के थाना सांगीपुर की पुलिस की दबिश के दौरान लालगंज तहसील के बाबू तारा गांव के एक वृद्ध की मौत के मामले में सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कमल सिंह ने 12 पुलिस कर्मियों पर हत्या (Murder case against police) की रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है।

पिछले 19 सितम्बर की रात सांगीपुर पुलिस की दबिश के दौरान मकबूल की मृत्यु हो गई थी। मृतक के परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे थे । पुलिस ने जब रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो मृतक मकबूल के बेटे रमजान ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया था ।

आरोप लगाया गया था कि 19 सितम्बर की रात एसओ सांगीपुर प्रमोद सिंह,दरोगा राम आधार यादव , गणेश दत्त पटेल , सिपाही राम मिलन , रवि शंकर , श्रवण कुमार , राम निवास व पांच अन्य ने उसके घर में दबिश दी और बन्दूक के कुंदे से मारकर उनके पिता की हत्या कर दी ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *