पानी लेने निकली महिला के साथ दरिंदगी के बाद हत्या, लगता है नशेड़ियों और जुआरियों का हुजूम |

पानी लेने निकली महिला के साथ दरिंदगी के बाद हत्या, लगता है नशेड़ियों और जुआरियों का हुजूम

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा के ग्रामीण इलाके से सनसनी खबर सामने आ रही है जहां एक महिला की नग्न अवस्था में लाश मिली है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना ग्राम पंचायत हाउरनार के कानुपारा की बताई जा रहा रही है। शाम करीब 6 बजे के आस-पास 25 वर्षीय महिला कुंए से पानी लेने निकली थी और करीब दो से तीन घंटे तक घर वापस नहीं लौटी तो घर वालों ने उसे खोजना शुरू कर दिया।

आस-पास के लोग व महिला के परिजन उसे रात के अंधेरे में टार्च की रोशनी से खोजने निकले, ग्रामीण व परिजन पहले कुंए के पास पहुंचे जहां उसके पति के कपड़े मिले जिसे वो धोने के लिए साथ घर से लेकर आई थी। महिला वहां नहीं मिली। फिर उसके आस-पास खोजबीन खुरू कर दी जिसके कुछ ही देर बाद एक बाल्टी नजर आई, कुछ ही दूरी पर घसीटने के निशान भी नजर आए जो झाड़ियों के पास दिख रहे थे।

परिजन और ग्रामीणों ने आगे देखा की कुछ ही दूरी पर पेड़ के नीचे लाश नजर आई जो कि नग्न अवस्था में थी। महिला के गले में कपड़ा लपेटा हुआ था और शरीर के आधे कपड़े कुछ दूरी पर पड़े थे। देखने से पता चला कि हत्या के साथ कुछ और भी हुआ है। महिला के शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी नजर आ रहे थे।

कुछ देर में ग्रामीण और परिजनों के मदद से महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश छा गया। गांव के लोगों ने कहा कि वह जगह नशेड़ियों और जुआरियों का डेरा लगा रहता है। ऐसे में हमारे ग्राम की बहु के साथ ये दरिंदगी हुई है।

ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि घटना की जल्द से जल्द पतासाजी की आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। गांव के लोगों ने यह भी कहा कि यहां शराब और जुआरियों का अड्डा भी बंद होना चाहिए, जिससे कि यहां की महिलाएं सुरिक्षत रह सकें। महिला का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जिसके बाद सोमवार को अंतिम महिला का संस्कार कर दिया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *