Murder : नाई के साथ विवाद करने से बचें, वरना उतार सकता है मौत के घाट

Murder : नाई के साथ विवाद करने से बचें, वरना उतार सकता है मौत के घाट

Murder,

आजमगढ़, नवप्रदेश। आजमगढ़ जिले में नाई वाले की ऐसी करतूत सामने आई है। जिसमें कोई भी शख्स किसी नाई के पास बाल कटवाने जाने के लिए (Murder) डरेगा। क्योंकि बाल काटने के दौरान कस्टमर और नाई वाले के बीच बहस हो गई। जिसके बाद नाई ने कस्टमर के गले में कैंची ही घोप दी। जिसके बाद कस्टमर की मौत (Murder) हो गई।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइनहा बाजार निवासी शिवशंकर, बक्से का कारोबार (Murder) करता था। उसके घर के सामने मोहम्मद परवेज की दुकान है, बुधवार देर शाम करीब आठ बजे शिवशंकर घर से निकला और परवेज की दुकान पर बाल कटवाने पहुंचा।

इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान परवेज ने शिवशंकर पर कैंची से हमला कर दिया। परिजन गंभीर रूप से घायल शिवशंकर को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *