Murder : युवक की खून से सनी मिली लाश, फैली सनसनी

Murder : युवक की खून से सनी मिली लाश, फैली सनसनी

Murder,

राजनांदगांव, नवप्रदेश। जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुरमुंदा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की खून से सनी लाश मिली। लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग को तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। एक पल तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि बात हत्या तक पहुंची गयी।

बहरहाल ग्रामीण सन्न है और दबी जुबान में एक-दूसरे से काना फूसी कर रहे हैं। इधर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुनील पिता बरातू राम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी मुरमुंदा है।

पता चला है कि आरोपी एवं मृतक के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई और आवेश में आकर आरोपी ने मृतक के सिर पर डंडे से कई बार प्रहार के जिससे वह वहीं पर ढेर हो गया।


एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि उक्त आरोपी मृतक का मित्र है, जो पुलिस गिरफ्त में भी आ चुका है। बहरहाल आरोपी से बातचीत कर हत्या की असर वजह जानने में पुलिस जुट गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *