Municipal Corporation of Delhi : जंग का मैदान बना MCD का सदन, AAP और BJP पार्षदों के बीच चले लात-घूंसे, स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव रद्द
नई दिल्ली, नवप्रदेश। दिल्ली में शुक्रवार को MCD सदन में जो कुछ हुआ वह बेहद ही शर्मनाक है। MCD के इतिहास में यह सबसे काले दिनों में लिखा जाएगा। पार्षद एक-दूसरे से मारपीट कर रहे थे। एक-दूसरे के बाल नोच रहे थे।
आखिरकार सदन को स्थगति कर दिया गया और स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव भी रद्द कर दिया गया। अब इसके लिए 27 फरवरी को फिर से वोटिंग होगी।
कैसे शुरू हुआ हंगामा ?
दरअसल आज शुक्रवार को MCD सदन में स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव के लिए लंच ब्रेक से पहले मतदान हुआ था, जिसमें 250 पार्षदों में से 242 सदस्यों ने वोट किया था। कांग्रेस के 9 पार्षदों में से 8 पार्षद अनुपस्थित रहे थे।
लंच के बाद चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों ने काउंटिंग की, जिसमें 6 सीटों में से 3 पर बीजेपी के उम्मीदवार विजय बताये गए और 3 सीटों पर आप के उम्मीदवार। लेकिन इसी दौरान मेयर शैली ओबरॉय ने बीजेपी पार्षद के 1 वोट को अमान्य करार दिया और रीकाउंटिंग का आदेश दे दिया। बस यहीं से बवाल शुरू हो गया।
शुरुआत जुबानी हमले से हुई थी
बीजेपी ने मेयर के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि जब चुनाव आयोग की टेक्निकल टीम रिजल्ट बनाकर दे चुकी है, वो जा चुके हैं तो फिर से काउंटिंग क्यों, और कौन करेगा रिकॉउंटिंग?
सदन में दोनों पार्टियों के पार्षद एक-दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे थे, लेकिन यह जुबानी जंग कब मारपीट में तब्दील हो गई किसी को पता ही नहीं (Municipal Corporation of Delhi) चला।
सदन में बेहोश होकर गिरे आप के पार्षद
वहीं इस हंगामे की बीच आप के पार्षद अशोक कुमार मानू चक्कर खाकर सदन में ही गिर गए। उन्हें उनके साथी पार्षदों ने उठाकर एक मेज पर लिटाया और खुस ही प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया।
इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी के पार्षदरूपी गुंडे इतने बेशर्म हैं कि इन्होने महिलाओं और मेयर तक पर हमला कर दिया।