Exclusive : Mungeli की दो महिलाओं ने अपनी साड़ी से डूबने से बचाया दो पुरुषों को, SDM बोलीं, बना रही हूं...

Exclusive : Mungeli की दो महिलाओं ने अपनी साड़ी से डूबने से बचाया दो पुरुषों को, SDM बोलीं, बना रही हूं…

mungeli woman rescue two men from drowning, river of mungeli, sdm anuradha agrawal, navpradesh,

mungeli women rescue two gents from drowning

मुंगेली/नवप्रदेश। मुंगेली (mungeli women rescue two men from drowning) में दो महिलाओं ने अपनी बुद्धिमत्ता व साहस का परिचय देते हुए दो पुरुषों को नदी (river of mungeli) के तेज बहाव में डूबने से बचा लिया। दोनों महिलाएं मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड के छिंदभोग गांव की हैं।

इनका नाम पूर्णिमा केवट और पंचवती केवट हैं। पथरिया की एसडीएम (sdm anuradha agrawal) अनुराधा अग्रवाल ने मंगलवार को दोनों महिलाओं को अपने कार्यालय में बुलाकर श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया।

पिछले हफ्ते मुंगेली (mungeli women rsecue two men from drowning) में लगातार हुई भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर थो। इसी दौरान नदी (river of mungeli) में उक्त दोनों महिलाएं नदी में नहाने गई थीं। इसी दौरान वहां कुछ पुरुष भी नहाने गए थे। लेकिन पुरुष गहराई में चले गए थे। इनमें से दो लोग रामेश्वर पिता दुखीराम और अनिल राजपूत डूबने लग गए थे।

उनकेे साथ वाले पुरुषों को उन्हें बचाने केे लिए कोई उपाय नहीं सूझ रहा था। तभी देवी स्वरूपा पूर्णिमा व पंचवती ने अपनी बुद्धिमता व साहस का परिचय देते हुए अपनी साडिय़ों को बांधा और उन्हें डूब रहे पुरुषों की ओर फेंका। दोनों ने साड़ी पकड़ी फिर पूर्णिमा व पंचवती ने उन्हें खींच लिया और दोनों की जान बचा ली।

इन महिलाओं पर गर्व, राज्य स्तरीय सम्मान के लिए बना रही हूं प्रस्ताव : एसडीएम

इन महिलाओं की प्रशंसा करते हुए पथरिया एसडीएम (sdm anuradha agrawal) अनुराधा अग्रवाल ने कहा कि दोनों को राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए मैं प्रस्ताव तैयार कर रही हूं। यह प्रस्ताव पहले कलेक्टर को भेजा जाएगा। क्योंकि मुझे लगता है कि ये बड़े सम्मान की हकदार हैं। अग्रवाल ने यह भी कहा कि मुझे महसूस हुआ कि मुझे भी इन्हें सम्मानित करना चाहिए, इसलिए मैंने इन्हें अपने कार्यालय में बुलाया और सम्मानित किया। पूर्णिमा व पंचवती पर पूरा क्षेत्र गर्व कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *