BIG BREAKING : मुंगेली की जिला व सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने की आत्महत्या, मौके पर…

mungeli judge kanta martin suicide, district and civil judge suicide, navpradesh,

mungeli judge suicide

मुंगेली/ए.। मुंगेली (mungeli judge kanta martin suicide) की जिला व सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने रविवार की सुबह आत्महत्या कर ली। कांता मार्टिन ने अपने घर के बेडरूम में साड़ी के फंदे से फांसी लगाई।

मौके पर पहुंचे एसपी-डॉग स्क्वाड

जिला व सत्र न्यायाधीश ने  ये कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल सका है। खबर लिखे जाने तक एसपी व डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की तफ्तीश की जा रही है। मुंगेली (mungeli judge kanta martin suicide) जिला व सत्र न्यायाधीश की आत्महत्या के कारणों को पता नहीं चल सका है। ऐन गोवर्धन पूजा के दिन हुई इस घटना से मुंगेली में हड़कंप मच गया है। छाया प्रतीकात्मक।

You may have missed