खुले पड़े ट्रांसफार्मर दे रहे हादसों को निमंत्रण, विभाग में कोई सुध लेने वाला नहीं

खुले पड़े ट्रांसफार्मर दे रहे हादसों को निमंत्रण, विभाग में कोई सुध लेने वाला नहीं

नवप्रदेश संवाददाता
मुंगेली। नगर और आसपास से जुडे क्षेत्रो में खुले ट्रांसफार्मर के गेट विभाग द्वारा किसी बडी दुर्धटना को आमंत्रण दे रहे है ऐसे में विभाग द्वारा काई पहल नही किया जाना विभागीय उदासीनता को दर्शाता है । नगर के मुख्य चैक चैराहो के आस पास लगे ये ट्रांस्फार्मर ओर खुले तारो से बरसात के मौसम में लोगो, जानवरो को करेंट का खतरा हर समय बना हुआ है। जिसके कारण हर साल बारिश के मौसम में कोई न कोई दुर्घटना का शिकार होने की खबर आते रहती है।


नगर के सबसे व्यस्तम मार्ग दाउपारा चैक, पडाव चैक, बालानीचैक, गोलबाजार, कलेक्टरेट, तहसील आफीस के आसपास लगे लगभग सभी ट्रांस्र्फाम रो की लगभग यही दशा है जिसके बारे में विभाग को कई बार अवगत कराया गया है उसके बाद भी विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नही हुई है। गौरतबल है कि विभाग ने बिजली चोरी रोकने के नगर में मीटरों वाले बाक्स लगा रखे है, मगर विभाग की अनदेखी के कारण लगभग सभी लावारिस हालत में पडे है। इससे कभी भी करेंट लगने से बडी दुर्धटना हो सकती है। खासकर बारिश के मौसम में तो स्थिति और भी गंभीर होती है। गौरतलब हैकि गर्मी के पहले बिजली विभाग ने प्री मानसून मेंटेनेंस के नाम नगर में घंटो बिजली गुल कर लोगो को चैन छीनते हुए दावा किया था कि बरसात से पहले नगर के सभी ट्रांस्र्फामर व मीटर लगे बाक्स दुरूस्त कर लिए जाएंगे, पर हकिकत में कुछ और नजर आ रहा है। मुख्य मार्ग में खुले और जर्जर पडे ट्रांस्फार्मरों व मीटर लगे बाक्स दावो की पोल खोल रहे है। इन सभी समस्याओ को लेकर लोगो ने कई बार विभाग को अवगत भी कराया है परंतु विभाग किसी बडी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *