Mumbai Plane Runway Incident : मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा…बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया विमान…सभी यात्री सुरक्षित

Mumbai Plane Runway Incident
कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट बारिश के कारण लैंडिंग के बाद रनवे से आगे निकल गई। राहत की बात ये रही कि सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित रहे, DGCA ने जांच शुरू की है।
Mumbai Plane Runway Incident : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-2744) लैंडिंग के दौरान तेज़ बारिश की वजह से रनवे से फिसलते हुए आगे निकल गई। राहत की बात ये रही कि विमान की गति कम होने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।
विमान जैसे ही छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, भीगी हुई रनवे पर ग्रिप कम होने के कारण वह फिसलता चला गया। हालांकि, विमान रनवे के अंत तक आते-आते नियंत्रित हो गया और उसे सुरक्षित गेट तक लाया गया। इसके बाद सभी यात्रियों को सावधानीपूर्वक उतार लिया गया।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया
तेज़ बारिश के चलते विमान(Mumbai Plane Runway Incident) रनवे के बाहर निकल गया, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल अपनाए गए थे।
डीजीसीए (DGCA) की टीम मौके पर मौजूद है और घटना की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। फिलहाल विमान को रनवे से हटा लिया गया है और द्वितीयक रनवे 14/32 को एक्टिव कर दिया गया है ताकि हवाई यातायात सामान्य बना रहे।
एयरपोर्ट प्रशासन(Mumbai Plane Runway Incident) और एयर इंडिया ने यात्रियों को समय पर सूचना देकर वैकल्पिक व्यवस्था की और कहा कि “यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।”