Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana : छत्तीसगढ़ में ज़रूरतमंदों के लिए बनी जीवन की नई संजीवनी, किसान का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ सफल
Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना (Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana) अब छत्तीसगढ़ के उन परिवारों के लिए “संजीवनी” बन चुकी है, जिनके लिए गंभीर बीमारियों का इलाज आर्थिक रूप से संभव नहीं होता। इस योजना के सहारे जशपुर जिले के बगीचा निवासी 48 वर्षीय किसान गणेशराम यादव को एक नई ज़िंदगी मिली है।
गणेशराम की दोनों किडनियां पूरी तरह खराब हो चुकी थीं। कई महीनों तक डायलिसिस (Kidney Failure Treatment) पर रहने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। लेकिन करीब 12 से 15 लाख रुपये के अनुमानित खर्च ने पूरे परिवार की उम्मीद तोड़ दी। एक साधारण किसान परिवार के लिए यह खर्च असंभव था।
योजना बनी सहारा, सरकार ने उठाया पूरा खर्च
कठिन समय में परिवार को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना (CM Health Support Scheme) की जानकारी कुनकुरी सदन के माध्यम से मिली। उन्होंने आवेदन किया और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद गणेशराम का पूरा उपचार निःशुल्क स्वीकृत हो गया। गणेशराम को रायपुर स्थित एम्स अस्पताल (AIIMS Raipur) में भर्ती किया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उनका सफल किडनी प्रत्यारोपण (Successful Kidney Transplant) किया।
सबसे भावुक पल तब आया जब गणेशराम की 64 वर्षीय माँ सरस्वती यादव ने बेटे को जीवनदान देने के लिए अपनी किडनी दान कर दी — माँ ने सचमुच दूसरी बार अपने बेटे को जन्म दिया। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और अब गणेशराम पूरी तरह स्वस्थ हैं। घर लौटने के बाद परिवार में खुशियाँ लौट आई हैं।
तो शायद मैं आज ज़िंदा नहीं होता
स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के बाद गणेशराम यादव ने अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) से रायपुर स्थित निवास में मुलाकात की। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, अगर यह योजना नहीं होती, तो शायद मैं आज ज़िंदा नहीं होता। सरकार ने हमारी टूटी हुई आस को फिर से जोड़ दिया।
मुख्यमंत्री ने गणेशराम और उनके परिवार से आत्मीय मुलाकात करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा (Free Health Treatment in Chhattisgarh) पाने का अधिकारी है। हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति इलाज के लिए आर्थिक तंगी का शिकार न बने यही सच्चे अर्थों में जनसेवा है।
जनसेवा से जुड़ी योजना को मिला मानवता का चेहरा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chhattisgarh CM Vishnudev Sai) के नेतृत्व में “मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना (Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana)” स्वास्थ्य सेवाओं में करुणा, मानवीयता और समानता का प्रतीक बन चुकी है। यह योजना अब उन परिवारों के लिए जीवन की “नई शुरुआत” साबित हो रही है, जिनके लिए कभी अस्पताल का बिल ही मौत का कारण बन जाता था।
