Mukhyamantri Gramin Bus Yojana : छत्तीसगढ़ के 250 गांवों तक पहुंची बस सुविधा, अब हर गांव होगा सफर से जुड़ा

Mukhyamantri Gramin Bus Yojana
Mukhyamantri Gramin Bus Yojana : राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों के लोगों को सस्ती और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना (Mukhyamantri Gramin Bus Yojana) शुरू की गई है। इस योजना का प्रथम चरण बस्तर और सरगुजा संभाग में लागू किया गया है। अब तक 34 चयनित मार्गों में से 33 बसों का संचालन प्रारंभ हो चुका है, जिससे कुल 250 नए गांवों तक पहली बार बस सेवा पहुंची है।
परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य उन ग्रामों को मुख्यालयों से जोड़ना है, जहाँ अब तक कोई बस सुविधा नहीं थी। मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना (Mukhyamantri Gramin Bus Yojana) के माध्यम से ग्रामीणों को न केवल बेहतर परिवहन सुविधा मिल रही है, बल्कि रोजगार और सामाजिक संपर्क में भी वृद्धि हो रही है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है।
परिवहन सचिव एस. प्रकाश ने बताया कि राज्य शासन बस संचालकों को पहले वर्ष ₹26 प्रति किलोमीटर, दूसरे वर्ष ₹24 और तीसरे वर्ष ₹22 प्रति किलोमीटर की दर से वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।
इसके साथ ही बस संचालकों को 3 वर्ष तक मासिक कर से पूर्ण छूट दी जाएगी। बस मार्गों का चयन जिला समिति की अनुशंसा पर राज्य स्तरीय समिति करती है और निविदा प्रक्रिया के माध्यम से न्यूनतम दर देने वाले संचालक को बस संचालन का परमिट दिया जाता है।
इस योजना के तहत सुकमा जिले में 6, नारायणपुर में 4, जगदलपुर में 1, कोंडागांव में 3, कांकेर में 5, दंतेवाड़ा में 1, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 2, सूरजपुर में 2, कोरिया में 3, जशपुर में 4 और बलरामपुर-रामानुजगंज में 2 बसों का संचालन हो रहा है। साथ ही 9 नए मार्गों पर बस संचालन के लिए परमिट जारी करने की प्रक्रिया जारी है।
5 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर से इस योजना की शुरुआत करते हुए बसों को हरी झंडी दिखाई थी। पहले चरण में यह योजना आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा संभाग के 11 जिलों के 250 गांवों को जोड़ते हुए 34 मार्गों पर 34 बसों का संचालन सुनिश्चित करेगी।