म्यू थाई चैंपियनशिप : छत्तीसगढ़ के खिलाडियों ने जीता स्वर्ण सहित कुल 40 पदक |

म्यू थाई चैंपियनशिप : छत्तीसगढ़ के खिलाडियों ने जीता स्वर्ण सहित कुल 40 पदक

Muay Thai Championship: Chhattisgarh players won 40 medals including gold

Muay Thai Championship

रायपुर/नवप्रदेश। 20वीं राज्य स्तरीय म्यू थाई चैंपियनशिप (Muay Thai Championship) का आयोजन छग एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन के तत्वावधान में बालोद जिला म्यू थाई संघ एवं दल्लीराजहरा मार्शल आर्ट्स क्लब के सहयोग से बीएसपी स्कूल क्रमांक – 1 में दल्लीराजहरा जिला बालोद में 23 से 25 दिसंबर 2021 तक आयोजित हुई। जिसमें भाग लेने रायपुर जिले का 42 सदस्यीय दल अनीस मेमन, राजेश्वर श्रीवास, अमन यादव और कु टिकेश्वरी साहू के नेतृत्व में दल्लीराजहरा में खेल का प्रदर्शन किया। खिलाडियों में रायपुर दल से 25 बालिकाएं तथा 17 बालक ने हिस्सा लिया।

यह प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक-बालिका के अलग-अलग वजन वर्ग में सम्पन्न हुई। दल्लीराजहरा जिला बालोद में आयोजित 20वीं राज्य स्तरीय म्यू थाई चैंपियनशिप में रायपुर के खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18 स्वर्ण सहित कुल 40 पदक जीतकर शानदार सफलता हासिल की है।

प्रतियोगिता (Muay Thai Championship) में 18 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक और 14 काँस्य पदक प्राप्त हुए। खिलाडियों को कुल 40 पदक मिले। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों में ईशा इंद्रा, टिकेश्वरी साहू, अन्नू देवी कंवर, उपासना चौहान, रितेश सिंह चौहान, रौशन नेताम, जागेश्वर डडसेना, उद्धम बघेल, शिखा वर्मा, देविका पटेल, चंदन यादव, यश राय, रुद्र सिंह, शिव प्रसाद रेड्डी, जयन्त इंद्रा, कनिष्का श्रीवास, खुशी साहू, वैभवी दामा शामिल हैं।

रजत पदक विजेताओं में चैताली सोना, रजत राज ओझा, शुभम मालवीय, रेणु झा, मो हैदर, प्रियंका साहू, सृष्टि पटेल, जया पटेल ने अपना जौहर दिखाया। वहीं काँस्य पदक विजेता मंडलेश्वरी महानन्द, जयन्त तांडी, वैभव साय, पृथ्वी राज सिंह, दिव्या रेड्डी, पलक साहू, माधुरी साहू, गायत्री भेंडेकर, रजनी तरोरे, आकांक्षा साहू, पल्लवी साहू, झरना यादव, चांदनी वर्मा, निधि देवांगन रही।

Muay Thai Championship: Chhattisgarh players won 40 medals including gold
Muay Thai Championship

उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता (Muay Thai Championship) के प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी जनवरी अन्तिम सप्ताह को मप्र में प्रस्तावित जूनियर एवं कैडेट राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप तथा फरवरी 2022 को महाराष्ट्र में प्रस्तावित राष्ट्रीय फेडरेशन कप प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर श्री गुजराती स्कूल अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य वीके मिश्रा, हिन्दी माध्यम प्राचार्य मेमन ए, आदिशक्ति नारी उन्नयन संस्था प्रमुख अंजना वर्मा आदि ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *