MSP Kharif Purchase Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ किसानों के हित में बड़ा निर्णय, दलहन एवं तिलहन उत्पादन को मिलेगा प्रोत्साहन

MSP Kharif Purchase Chhattisgarh

MSP Kharif Purchase Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 में बड़ी राहत देने वाला निर्णय सामने आया है। केंद्र सरकार ने राज्य में दलहन और तिलहनी फसलों (MSP Kharif Purchase Chhattisgarh) की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद को मंजूरी प्रदान कर दी है।

भारत सरकार के ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इस निर्णय की जानकारी दी है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मूल्य समर्थन योजना (PSS) के अंतर्गत प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है।

केंद्रीय मंत्री द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के दौरान छत्तीसगढ़ में कुल 21 हजार 330 मीट्रिक टन तुअर, 25 हजार 530 मीट्रिक टन उड़द, 240 मीट्रिक टन मूंग, 4 हजार 210 मीट्रिक टन सोयाबीन तथा 4 हजार 210 मीट्रिक टन मूंगफली (MSP Kharif Purchase Chhattisgarh)की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। इन सभी फसलों की खरीद मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत की जाएगी, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित और सुनिश्चित मूल्य प्राप्त हो सकेगा।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पत्र में कहा है कि इस निर्णय से तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली (MSP Kharif Purchase Chhattisgarh) का उत्पादन करने वाले किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। एमएसपी पर खरीद की व्यवस्था होने से किसानों को बाजार में औने-पौने दाम पर अपनी उपज बेचने की मजबूरी नहीं रहेगी और उनकी आय में स्थिरता आएगी। इससे दलहन एवं तिलहन फसलों के उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार के इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसानों के हितों की सुरक्षा और उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एमएसपी पर खरीद की सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करेगी, ताकि किसानों को बिना किसी परेशानी के इसका लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और दलहन एवं तिलहन उत्पादन को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार किसानों के हित में केंद्र सरकार की योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर उतारेगी, ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें। इस निर्णय को छत्तीसगढ़ के कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे आने वाले समय में किसानों का रुझान दलहन और तिलहन फसलों की ओर बढ़ेगा और राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

You may have missed