संपादकीय: राष्ट्रीय स्वछता मिशन पर सांसदों का मंथन

संपादकीय: राष्ट्रीय स्वछता मिशन पर सांसदों का मंथन

MPs brainstorm on National Cleanliness Mission

MPs brainstorm on National Cleanliness Mission


Editorial: 2 अक्टूबर 2014 से देशभर में लागू किये गये राष्ट्रीय स्वछता मिशन पर राजधानी नई दिल्ली में सांसदों ने एक अभूतपूर्व कार्यशाला का आयोजन कर स्वच्छ भारत मिशन पर मंथन किया। छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व की बात है कि इस कार्यशाला की अध्यक्षता रायपुर से निर्वाचित सांसद ब्रिजमोहन अग्रवाल ने की। इस कार्यशाला में स्वच्छता मिशन के साथ ही सूर्य घर बिजली योजना, टीबी मुक्त भारत और सांसद खेल महोत्सव सहित अन्य मुद्दो पर भी गंभीर चर्चा की गई।

गौरतलब है कि जब से राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन शुरू हुआ है तब से स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ का नाम देश के अग्रणी राज्यों की सूचि में शामिल हो गया है। छत्तीसगढ़ के अनेक नगरीय निकायों को स्वच्छता के लिए लगातार हर साल पुरस्कृत किया जा रहा है। अब छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का काम भी तेजी से हो रहा है।

इस योजना के सफल होने से प्रदेश में वायु प्रदूषण भी कम होगा और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चत होगी। इसी तरह टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत इसी साल के अंत तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में भी छत्तीसगढ़ तेजी से अग्रसर है जो छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।

You may have missed