एक मिनट में ही अभिभाषण खत्म किया मप्र के गवर्नर ने, नरोत्तम बोले- क्या आप...

एक मिनट में ही अभिभाषण खत्म किया मप्र के गवर्नर ने, नरोत्तम बोले- क्या आप…

mp vidhansabha, mp governor lalji tanon deliver speech, navpradesh,

mp vidhansabha, mp governor lalji tanon deliver speech,

भोपाल/नवप्रदेश। मध्य प्रदेश (mp vidhansabha) विधानसभा में राज्पाल लालजी टंडन (mp governor lalji tanon deliver speech) पहुंच गए। विधानसभा मेंं सभी सदस्य मास्क पहनकर पहुंचे हैं। राज्यपाल ने कहा कि वे शुभकामनाओं के साथ सलाह देना चाहते हैं। प्रेदश की जो स्थिति है उसे देखते हुए जिसकी जो भी जिम्मेदारी है उसका निर्वहन शांतिपूर्ण निष्ठापूर्वक व संविधान के नियमानुसार करें, ताकि मध्य प्रदेश का जो गौरव है वो बना रहे।

मध्य प्रदेश (mp vidhansabha) के राज्यपाल टंडन (mp governor lalji tandon deliver speech) के पहुंचते ही भाजपा के सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने कहा-  महामहिम क्या आप अल्पमत की सरकार के कसीदें पढ़ने आए हैं।

राज्यपाल के संक्षिप्त अभिभाषण के बाद विपक्ष ने फिर फ्लोर टेस्ट की मांग की। ऑर्डर दो, ऑर्डर दो के नारे लगाए। वहीं सत्ता पक्ष ने कहा- महामहिम का सम्मान करो। राज्यपाल का अभिभाषण सिर्फ एक मिनट का ही रहा।  इसके बाद राज्यपाल विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के कक्ष में पहुंच गए। इसके बाद वे विधानसभा से राजभवन की ओर रवाना हो गए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *