MP TOURISM FESTIVAL : देश का दिल मध्यप्रदेश, दिल खोल कर स्वागत को है तैयार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP TOURISM FESTIVAL

MP TOURISM FESTIVAL

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है (MP TOURISM FESTIVAL)। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ने के संकल्प के साथ हम कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव नई दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन परिसर में 3 दिवसीय मध्यप्रदेश उत्सव का भोपाल से वर्चुअली शुभारंभ कर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने सभी को देश के दिल मध्यप्रदेश में आमंत्रित करते हुए कहा कि हम दिल खोलकर आपके स्वागत के लिये तैयार हैं (Madhya Pradesh Tourism)। नई दिल्ली में अपर मुख्य सचिव एवं विशेष आयुक्त (समन्वय) मध्यप्रदेश भवन रश्मि अरूण शमि और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वास जताया कि मध्यप्रदेश उत्सव देखने के बाद सभी प्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य, जैव विविधता का वास्तविक आनंद लेने के लिये जरूर मध्यप्रदेश आएंगे।

उन्होंने पर्यटकों को महाकाल लोक में दर्शन करने, टाइगर रिजर्व सफारी का आनंद लेने, ओरछा एवं मांडू की आध्यात्मिकता का अनुभव करने के साथ पचमढ़ी के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिये आमंत्रित किया MP TOURISM FESTIVAL)। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के स्वच्छतम शहर इंदौर की सैर करें और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाएं।

उद्घाटन के बाद आवासीय आयुक्त मध्यप्रदेश भवन रश्मि अरुण शमी ने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव का मुख्य उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदेश की संस्कृति, खानपान, पर्यटन और उत्पादों से अवगत कराना है।

प्रदर्शनी में हस्तशिल्प, एक जिला–एक उत्पाद, माटी कला, पर्यटन आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह उत्सव पूर्णतः निशुल्क है और सभी लोगों का स्वागत है।

पहले दिन पुलिस बैंड, कबीर गायन, बुंदेलखंड गायन और सांस्कृतिक संध्या में बुंदेली लोकनृत्य, गुदुम्बबाजा नृत्य और शास्त्रीय गायन की प्रस्तुतियों से मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक आत्मा को प्रदर्शित किया जाएगा।

दूसरे दिन ड्राइंग प्रतियोगिता, क्विज़, फिल्म ‘स्त्री’ का प्रदर्शन, करमा नृत्य, गोंडवाना लोकनृत्य और फ्यूजन बैंड के कार्यक्रम होंगे। इसके बाद खादी/सिल्क फैशन शो होगा। तीसरे दिन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, फिल्म ‘पान सिंह तोमर’, दास्तानगोई, मटकी लोकनृत्य और नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियों के बाद प्रतिभागियों को सम्मानित कर उत्सव का समापन होगा।

MP TOURISM FESTIVAL प्रमुख बिन्दु

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ने का संकल्प।

मध्यप्रदेश भवन परिसर में 3 दिनों तक भव्य मध्यप्रदेश उत्सव।

कला-संस्कृति, पर्यटन, हस्तशिल्प, खान-पान के विशेष स्टॉल।

GI टैग उत्पाद, एक जिला–एक उत्पाद, वनोपज आधारित हर्बल आइटम्स प्रदर्शित।

पहली बार मध्यप्रदेश पुलिस बैंड की प्रस्तुति।

पारंपरिक व्यंजन व टेक्सटाइल आधारित फैशन शो आकर्षण का केंद्र।

लोकगीत और लोकनृत्यों की नियमित प्रस्तुति।

You may have missed