MP Tech Growth Conclave : टियर-2 भारत की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व करेगा मध्य प्रदेश
MP Tech Growth Conclave
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले (MP Tech Growth Conclave) में शामिल होंगे। यह आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मध्यप्रदेश को तकनीक, नवाचार और निवेश का वैश्विक केंद्र बनाना है। इस कॉन्क्लेव के माध्यम से राज्य की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति के अगले चरण की रूपरेखा तय की जाएगी।
कार्यक्रम में राज्य सरकार का (Technology-First Economy Vision) प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें यह दर्शाया जाएगा कि मध्यप्रदेश नवाचार, कौशल और उद्यमिता के समन्वय से समावेशी आर्थिक विकास की दिशा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बैठकें करेंगे, जिसमें निवेश और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा होगी।
मध्यप्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025 का मसौदा भी होगा पेश
कॉनक्लेव में ‘मध्यप्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025’ का मसौदा भी प्रस्तुत किया जाएगा, जिसका लक्ष्य उज्जैन को भारत के उभरते अंतरिक्ष नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करना है। यह नीति (Madhya Pradesh Space Technology Policy 2025) IN-SPACe के तहत राष्ट्रीय अंतरिक्ष सुधारों के अनुरूप तैयार की गई है, जिससे उपग्रह डिजाइन, प्रक्षेपण सेवाओं और सुदूर संवेदन में निजी भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
नवाचार और निवेश के नए आयाम
पहले संस्करण की सफलता के बाद, (MP Tech Growth Conclave 2.0) इस बार और बड़े पैमाने पर आयोजित हो रहा है। पिछले छह महीनों में मध्यप्रदेश ने नवाचार, इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज की हैं। इंदौर में नए GCCs (Global Capability Centers) सक्रिय हैं, जो IT, FinTech और Medical Technology में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित कर रहे हैं। इसके साथ ही, ड्रोन टेक्नोलॉजी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) पर तेजी से काम चल रहा है, जो अनुसंधान, डिजाइन, प्रोटोटाइपिंग और उद्योग-अकादमिक सहयोग को प्रोत्साहित करेगा।
नई परियोजनाओं का शुभारंभ
कॉनक्लेव में MPSEDC के अंतर्गत नई इकाइयों का उद्घाटन और नई परियोजनाओं का भूमिपूजन समारोह होगा। निवेशकों को LOA (Letter of Allotment) वितरित किए जाएंगे, साथ ही उद्योगों के साथ MoU का आदान-प्रदान भी किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व GCC, Drone Technology, AVGC-XR एवं Gaming पर इंडस्ट्री राउंडटेबल्स आयोजित किए जाएंगे।
उद्योग जगत के प्रमुख शामिल होंगे
कॉनक्लेव में शामिल प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों में अनंत टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के डॉ. सुब्बाराव पावुलुरी, FICCI AVGC-XR फोरम के अध्यक्ष आशीष कुलकर्णी, ANSR एवं 1Wrk के सह-संस्थापक विक्रम आहूजा, IN-SPACe के डॉ. प्रफुल्ल जैन, सोलुजेनिक्स के चंद्रा कोथापु, RWS मोराविया इंडिया के बेंजामिन फेस और क्लिनीसप्लाई जीसीसी की प्रेरिता बाहेती शामिल हैं।
तकनीकी प्रदर्शनी में अग्रणी कंपनियों की भागीदारी
तकनीकी प्रदर्शनी में IT, ESDM, Drone, Semiconductor और SpaceTech क्षेत्रों की 16 से अधिक अग्रणी कंपनियाँ अपने नवीनतम नवाचारों और सहयोगात्मक पहलों का प्रदर्शन करेंगी। कॉनक्लेव में 500 से अधिक CXO, स्टार्टअप फाउंडर्स, नीति निर्माता, निवेशक और शिक्षाविद शामिल होंगे। यह आयोजन नीति, लोगों और प्रगति के एकीकरण का प्रतीक बनेगा, जो यह दर्शाता है कि मध्यप्रदेश नवाचार आधारित विकास के माध्यम से विकसित भारत 2047 की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
