सांसद सरोज हुई घायल, ग्रीन कॉरीडोर बनाकरलाया गया रायपुर एम्‍स, इलाज जारी |

सांसद सरोज हुई घायल, ग्रीन कॉरीडोर बनाकरलाया गया रायपुर एम्‍स, इलाज जारी

MP Saroj injured, brought to Raipur AIIMS by making green corridor, treatment continues

Saroj Injured

रायपुर/भिलाई। Saroj Injured : भाजपा की नेता एवं राज्य सभा सदस्य सरोज पांडेय ​दुर्ग निवास में पेअर फिसलने से घयल हो गई। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में भिलाई सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रायपुर AIIMS शिफ्ट किया गया है। भिलाई से रायपुर ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से महज 40 मिंट में एम्स लाया गया।

जानकारी के मुताबिक आज शाम घर में अचानक फिसलकर गिर पड़ीं। इससे उनके पैर और कमर में गंभीर चोटें आई। उठने और चलने में हुई तकलीफ के बाद उन्हें भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल करा कर इलाज़ शुरू कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने ICU में रखा लेकिन हालत में सुधार नहीं होते देख एम्स शिफ्ट करने सलाह दी गई। सरोज पांडेय आज पूजा के दौरान ही पेड़ में जल डाल रही थींं, इस दौरान ही उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़ी। बताया जाता है कि घटना में उन्हें कमर के नीचे चोट आई।

घायल सांसद सरोज पांडेय को बेहतर उपचार के लिए रायपुर लाने के लिए ग्रीन कारीडोर बनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर घर पर ही दुर्घटनावश घायल (Saroj Injured) राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कारीडोर के माध्यम से भिलाई से रायपुर एम्‍स लाया गया।

एम्स में वरिष्ठ डाक्टरों की टीम की निगरानी में इलाज (Saroj Injured) शुरू हो चुकी है। रायपुर में आवश्यकता पड़ने पर देर शाम उनका आपरेशन भी किया जा सकता है। सेक्टर-9 के वरिष्ठ डाक्टरों की टीम अन्य वरिष्ठ डाक्टरों से भी संपर्क में हैं।

उल्लेखनीय है कि सरोज पांडेय को गुरुवार को ही घोषित भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया है, वहीं वे पूर्व में दुर्ग लोकसभा से सांसद, दुर्ग नगर निगम की महापौर, वैशाली नगर की विधायक भी रह चुकीं हैं। भाजपा संगठन में उत्तरप्रदेश के बनारस की प्रभारी भी हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *