MP Rajeev Shukla Said : बोले- झूठे हैं PM मोदी ,कांग्रेस नहीं करती हिंदू और मुसलमान

MP Rajeev Shukla Said : बोले- झूठे हैं PM मोदी ,कांग्रेस नहीं करती हिंदू और मुसलमान

MP Rajeev Shukla Said :

MP Rajeev Shukla Said :

रायपुर/नवप्रदेश। MP Rajeev Shukla Said : राहुल गांधी के हैदराबाद की सभा में दिए गए भाषण को पीएम मोदी अपनी सभाओं में जमकर उठा रहे हैं। राहुल बोल गए थे कि, हमारी सरकार आई तो सर्वे कराएंगे किसके पास कितना पैसा है। राजीव शुक्ला ने कहा- पीएम मोदी झूठे हैं, वे बहुत झूठ बोलते हैं। बोले- झूठे हैं PM मोदी ,कांग्रेस नहीं करती हिंदू और मुसलमान बता दें सांसद शुक्ला ने मुस्लिमों को संपत्ति बांट देने के दावे पर PM को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से इंडिया गठबंधन आगे है।

आज सोमवार को सांसद राजीव शुक्ला रायपुर पहुंचे। राजीव ने प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ यहां प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। दोनो नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के उस दावे पर हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि, कांग्रेस आप लोगों के पैसे छीनकर ज्यादा बच्चे वालों को देना चाहती है। राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा कि, पहले चरण की 102 सीटों में इंडिया गठबंधन एनडीए से आगे है। इसलिए बौखलाहट में PM ऐसी बात कह रहे हैं, जिसका घोषणापत्र में जिक्र तक नहीं है।

अपना इतिहास देखे BJP – राजीव शुक्ला

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि, छग में दो साल में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। इस मामले पर राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि, नक्सलवाद खत्म करने की बात अच्छी है। लेकिन BJP पहले अपना इतिहास देख ले…15 साल सत्ता में रही BJP सरकार के समय में नक्सलवाद बढ़ा है। बल्कि कांग्रेस सरकार में नक्सल घटना कम हुई है।

BJP अपने सांसदों के काम का हिसाब दे

BJP ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों को गुमशुदा बताया था। जिसको लेकर राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि, BJP पहले अपने लोकसभा सांसदों के काम का हिसाब दे। मैंने तो छत्तीसगढ़ के हर मुद्दे को राज्यसभा में उठाया है। BJP के सांसदों ने क्या किया इसका उन्हें जवाब देना चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *