मध्यप्रदेश में बस दुर्घटना, 6 की मौत, 18 घायल
रायसेन/नवप्रदेश। मध्यप्रदेश (MP) के रायसेन जिले (Raisen district) में बस दुर्घटना (bus Accident) में छह लोगों की मौत ( Six dead) हो गई जिसमें 18 लोग गंभीर से घायल (18 people seriously injured) हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को भोपाल (bhopal) के लिए रवाना कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार इंदौर (indor) से छतरपुर (chatrpur) जा रही बस अनियंत्रित होकर रीछन नदी में गिर गई। जिसमें दो महिला और एक बच्चे सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बस में सवार अन्य 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय प्रशासन की मदद से बस में सवार घायलों को बाहर निकला गया जिसके बाद उन्हें राजधानी भोपाल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि बस में 45 यात्री सवार थे। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव (Collector Umashankar Bhargava)और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला (Superintendent of Police Monica Shukla) सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा उन्हें स्थानीय लोगों के साथ रेस्कूय किया। वहीं गंभीर घायल को इलाज के लिए 50 हजार और घायलों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।
परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि
मुख्यमंत्री कमनाथ ने बस दुर्घटना में दु:ख व्यक्त किया। मृत व्यक्ति के परिवार के लिए चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के लिए निर्देश दिए।