MP Power Generation Record : मध्यप्रदेश में पहली बार बिजली यूनिट ने लगातार 450 दिन किया उत्पादन
MP Power Generation Record
मध्यप्रदेश के ऊर्जा इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MP Power Generation Record) (MPPGCL) के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई (ATPS) की 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर–5 ने लगातार 450 दिनों (MP Power Generation Record) तक निर्बाध बिजली उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह प्रदेश की पहली विद्युत उत्पादन इकाई है, जिसने इतनी लंबी अवधि तक बिना रुके संचालन कर यह उपलब्धि हासिल की है ।
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की यूनिट नंबर–5 एक अक्टूबर 2024 से निरंतर विद्युत उत्पादन (MP Power Generation Record) कर रही है। इससे पहले यह यूनिट 4 अक्टूबर 2025 को लगातार 365 दिन यानी एक वर्ष तक निर्बाध संचालन का रिकॉर्ड भी बना चुकी थी। यूनिट के इस लंबे और स्थिर संचालन से प्रदेश के विद्युत ग्रिड को मजबूती मिली है और घरेलू व औद्योगिक उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकी है ।
इस ऐतिहासिक सफलता पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई एवं MPPGCL के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह हर्ष ने टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की यूनिट नंबर–5 में कार्यरत ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस अभियंताओं तथा कार्मिकों की मेहनत, लगन और समर्पण का परिणाम है ।
निरंतर संचालन की इस अवधि में यूनिट ने 98.48 प्रतिशत का प्लांट अवेलेबिलिटी फैक्टर (PAF), 94.91 प्रतिशत का प्लांट लोड फैक्टर (PLF) और 9.29 प्रतिशत की सहायक विद्युत खपत (APC) दर्ज की है। ये आंकड़े उच्च तकनीकी दक्षता, विश्वसनीयता और उत्कृष्ट रखरखाव को दर्शाते हैं ।
लगातार एक वर्ष से अधिक समय तक किसी ताप विद्युत इकाई का संचालन अत्यंत चुनौतीपूर्ण होता है। इसके लिए बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर और सहायक प्रणालियों की सतत निगरानी और त्वरित तकनीकी समाधान आवश्यक होता है। यह उपलब्धि MPPGCL की समर्पित टीम की तकनीकी क्षमता और अनुशासित कार्यसंस्कृति का प्रमाण है, जो प्रदेश की अन्य विद्युत इकाइयों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रही है ।
