MP Police Property Seizure : चार दिनों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लगभग 89 लाख 40 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त
MP Police Property Seizure
मध्यप्रदेश पुलिस ने विगत चार दिनों के भीतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संपत्ति (MP Police Property Seizure) संबंधी गंभीर अपराधों पर त्वरित, प्रभावी एवं समन्वित कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
चोरी, डकैती, नकबजनी और संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ की गई इन कार्रवाइयों में पुलिस ने लगभग 89 लाख 40 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। यह सफलता आधुनिक तकनीक, मजबूत मुखबिर तंत्र और जमीनी स्तर पर किए गए सतत प्रयासों का प्रत्यक्ष प्रमाण मानी जा रही है।
विदिशा
विदिशा जिले की कोतवाली पुलिस ने चर्चित अरिहंत ज्वैलर्स डकैती कांड का सफल खुलासा किया है। इस कार्रवाई में 260 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, 180 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ और 08 विशेष टीमों की संयुक्त मेहनत शामिल रही। पुलिस ने 03 आरोपियों और 02 विधि विरुद्ध बालकों को गिरफ्तार करते हुए लगभग 13 लाख रुपये की संपत्ति (MP Police Property Seizure) जब्त की है।
छतरपुर
छतरपुर जिले के थाना लवकुश नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रतापपुरा में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा किया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.6 तोला सोना, 1.435 किलोग्राम चांदी और नगद राशि सहित लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई।
इंदौर
इंदौर में थाना हीरानगर पुलिस ने मोबाइल टावरों से 5G नेटवर्क उपकरण चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। चोरी किए गए नेटवर्क उपकरण और घटना में प्रयुक्त वाहन सहित करीब 9 लाख 30 हजार रुपये का सामान बरामद किया गया। वहीं, एक अन्य कार्रवाई में थाना द्वारकापुरी पुलिस ने नकबजनी की चार वारदातों में शामिल शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लगभग 5 लाख 20 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की।
देवास
देवास जिले में ऑपरेशन “त्रिनेत्रम” के तहत सीसीटीवी कैमरों की मदद से सूने घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पुलिस ने तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 04 आरोपियों और 01 नाबालिग को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नगद राशि जब्त की है।
उज्जैन
उज्जैन में लॉकर चोरी की घटना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से लगभग 35 लाख रुपये मूल्य का 230 ग्राम सोना जब्त किया गया है।
सीहोर
सीहोर जिले के थाना रेहटी पुलिस ने ग्राम कोसमी से चोरी हुई धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तीन दिनों के भीतर बरामद कर लगभग 10 लाख रुपये की संपत्ति शत-प्रतिशत जब्त की।
मुरैना
मुरैना जिले की थाना पोरसा पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 80 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए।
मंडला
मंडला जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने केबल वायर चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये का चोरी गया सामान (MP Police Property Seizure) जब्त किया है।
