MP operation lotus! जिनके चार्टर्ड प्लेन की अटकलें, उनकी खदानें बंद
भोपाल/जबलपुर/नवप्रदेश। मध्य प्रदेश (mp operation lotus) में मंगलवार देर रात से शुरू हुआ महाभारत, जिसे ऑपरेशन लोटस कहा जा रहा है, ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया।
पूर्व मंत्री व भाजपा नेता संजय पाठक (bjp leader sanjay pathak mines close) की खदानों को बुधवार को बंद कर दिया गया। दरअसल कांग्रेस के विधायकों के देर रात गायब होने के पीछे कांग्रेस खेमे में संजय पाठक का नाम भी लिया जा रहा था।
मप्र में ऑपरेशन लोटस !, राज्यसभा सांसद तन्खा बोले- मुझे पहले से…, शिवराज ने…
मध्य प्रदेश (mp operation lotus) के सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा होने लगी थी कि जिस 12 सीटर चार्टर्ड प्लेन से कांग्रेस विधायकों को गुढ़गांव ले जाया गया वो संजय पाठक (bjp leader sanjay pathak mines close) का हो सकता है।
Chhattisgarh Bjp President चुनाव की सुगबुगाहट तेज, ये तीन नेता सबसे आगे
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संजय पाठक पर यह आरोप भी लगाया था कि वे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ कुछ विधायको को पैैसे ऑफर करने जा रहे हैं। बुधवार को जिन खदानों को बंद किया गया वे सिहोरा के दो गांवों की है। पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर भी खदानों को बंद किया गया था। ये खदानें निर्मला मिनरल्स नाम से रजिस्टर्ड हैं।