MP NHI Manager एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

MP NHI Manager
सागर/नवप्रदेश। मध्यप्रदेश (mp) के विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने छतरपुर में पदस्थ एनएचएआई (NHI) के एक प्रबंधक (Manager) को एक लाख रुपए (one lakh rupees) की रिश्वत (Take a bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
सागर लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार छतरपुर में पदस्थ एनएचएआई के प्रबंधक सुरेश कुमार को कल गनेश कोरी नामक एक व्यक्ति से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी ने पेट्रोल पंप के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के एवज में गनेश से डेढ़ हजार रुपए मांगे थे। बाद में एक लाख रुपए में मामला तय हुआ था। इसके बाद गनेश में इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से की।
लोकायुक्त पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी प्रबंधक को गनेश से रिश्वत लेते उसके कार्यायल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लोकायुक्त पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।