MP News : नए वैरिएंट पर सरकार अलर्ट, सीएम शिवराज बोले 27 दिसंबर को अस्पतालों में कोराना नियंत्रण की मॉकड्रिल
भोपाल, नवप्रदेश। कोरोना के बीएफ.7 वैरिएंट की आहट से मध्यप्रदेश सरकार सरकार अलर्ट है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोरोना नियंत्रण को लेकर अपने निवास पर विशेष समीक्षा बैठक बुलाई।
इसमें अधिकारियों को कोरोना को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके बाद बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना के एक नए वैरिएंट ने दस्तक दी है। अभी हमारा प्रदेश सुरक्षित है, लेकिन नए वैरिएंट की एंट्री हमारे देश में हो गई है।
बूस्टर डोज लगाना प्रारंभ करेंगे
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विस्तार से बैठक करके निर्देश दिए है। आज मैंने भी कोविड को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की है। अभी पैनिक होने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधान रहने की बहुत जरूरत है। इसलिए हमने तय किया है कि बूस्टर डोज अभी तक जिनको नहीं लगा है। उनको बूस्टर डोज लगाना प्रारंभ किया जाएगा।
मॉकड्रिल 27 दिसंबर को करेंगे। इसमें अस्पताल की व्यवस्थाएं, दवाएं, ऑक्सीजन से लेकर कोविड से निपटने के लिए जरूरी तैयारियों को देख लेंगे। भगवान ना करें, लेकिन जरूरत पड़ जाए तो हमें कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े। इसलिए तैयारियां जरूरी है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सावधान रहने की जरूरत है। कोविड से बचाव के लिए जरूरी ऐतिहात बरतने की जरूरत है। जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगाया है, वह जरूर लगाएं।
ऑक्सीजन प्लांट की मॉकड्रिल करने के निर्देश
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, एसीएस मोहम्मद सुलेमान समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोरोना को लेकर अलर्ट रहने और पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि जहां ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं, वहां उनकी मॉक ड्रिल कराई जाए। अस्पतालों में कोरोना निराकरण संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों में दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए अधिकारियों को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था है। जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है वो बूस्टर डोज लगवाएं। उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में सामान्य स्थिति है। चिंता की बात नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर रहें।
दो दिन से कोई नया केस नहीं
मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन से कोई नया पॉजिटिव केस नहीं मिला है। प्रदेश में चार एक्टिव केस है। यह सभी होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में 43 हजार बेड उपलब्ध है।
प्रदेश में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार टेस्टिंग बढ़ाने और प्रत्येक पॉजिटिव मरीज के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है। चीन में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 ने कहर बरपाया हुआ है। इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज गुजरात और ओडिशा में मिलने की पुष्टि हुई है।
वैरिएंट बीएफ.7 ज्यादा संक्रामक
कोरोना का नया वैरिएंट बीएफ.7 की संक्रमण क्षमता ओमिक्रान वैरिएंट से ज्यादा है। नया वैरिएंट 10 से 18 लोगों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है। यह वैक्सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित कर रहा है।
इसको लेकर केंद्र सरकार ने भी लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए अपील की है। इसके लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने की सलाह दी गई है। जाना आवश्यक होने पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा गया है।