MP News : किसान सम्मेलन में सीएम शिवराज बोले- खरीदी केंद्र पर कहीं कोई अव्यवस्था दिखे तो मुझे खबर दें

MP News : किसान सम्मेलन में सीएम शिवराज बोले- खरीदी केंद्र पर कहीं कोई अव्यवस्था दिखे तो मुझे खबर दें

Nayak Shivraj: CM Shivraj appeared in the style of 'Nayak' Anil Kapoor ... suddenly the chopper landed ... suspended on 6

Nayak Shivraj

भोपाल, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान गौरव सम्मेलन में किसान गौरव सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुजरात विधानसभा चुनाव की जती पर कहा कि यह विजय ऐसी है कि विरोधी  हक्के-बक्के रह गए झाड़ू की भी झाड़ू लग गई,

पंजा तितर-वितर हो गया शानदार सफलता भारतीय जनता पार्टी ने प्राप्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी, गतिशील और कर्मठ नेतृत्व को हम प्रणाम करते है और इस संकल्प के साथ ठीक ऐसी ही विजय मध्यप्रदेश में हो इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस, नवाब, अंग्रेज मिलकर साढ़े 7 लाख हेक्टेयर जमीन सींच पाए, लेकिन हमने अपनी सरकार में सिंचित क्षेत्र को बढ़ाकर 45 लाख हेक्टेयर कर दिया है। हम फिर से मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना चालू कर रहें हैं। किसानों के खेतों में सड़क होगी।

उन्होंने कहा कि मेरे मन में यही भाव रहता है कि अगर एक क्षण भी बेकार करता हूं तो लगता है कि मैं 8.5 करोड़ लोगों के साथ अन्याय कर रहा हूं। आप खरीदी केंद्र पर कभी-कभी जाएं, देखें, मामला ठीक ठाक चल रहा है या नहीं! अगर कहीं लगता है कि अव्यवस्था है तो आप उसकी खबर करो मेरे पास।

आप सही जानकारी दोगे तो हम मिलकर लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे और सच में इससे बड़ा संतोष कोई नहीं है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान करें किसी के साथ कोई दुर्घटना ना हो। लेकिन कोई किसान मुसीबत में अगर आए तो मामा कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

सीएम ने कहा कि अपनी राजनीति है दूसरों की सेवा करने के लिए, दूसरों की पीड़ा हरने के लिए दूसरों को सुख देने से बड़ा कोई सुख और आनंद है ही नहीं!

उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि  हम मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का पैसा बांटे तो उस समय 1 संभाग में 1 जगह कार्यक्रम उससे सारे जिले जोड़ें। उस समय एक बड़ी प्रदर्शनी भी लगाएं जिनमें सारी आधुनिक मशीनें, आधुनिक खेती की प्रदर्शनी लगाकर किसानों को प्रेरित भी करें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *